2024 में बिजली बिल माफ कब होगा
bijli bill kab maaf hoga : आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग के बिजली उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर पाते। ऐसे में हर माह का बिजली बिल अगले माह में जुड़ जाता है। इस तरह उनका बिजली बिल इतना अधिक हो जाता है, कि वो उसे पटा नहीं पाते है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग इंतजार करते है कि बिजली बिल माफ कब होगा ? कब बिजली बिल माफी योजना आएगी ?
सभी राज्यों की राज्य सरकारें अपने योजनाओं में बिजली बिल माफी योजना भी लाती है। इससे आर्थिक से कमजोर बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल जाती है। अगर आप भी एक बिजली उपभोक्ता है और आपका बकाया बिजली बिल ज्यादा हो चुका है तब आप बिजली बिल माफी योजना का लाभ ले सकते है। चलिए यहाँ हम आपको बताते है कि
2024 में बिजली बिल माफ कब होगा
और उसका लाभ कैसे लें ?
विषय — सूची
2024 में बिजली बिल माफ कब होगा ?
2024 में बिजली बिल माफ होने की शुरुआत हो चुकी है।
इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना OTS (one time settlement) लागू किया है। जिसके तहत अगर आप अपने बकाया बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान करते है तब ब्याज में 35% से लेकर 100% तक छूट प्रदान किया जायेगा।
योजना का नाम | बिजली बिल माफी योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
वर्ष | 2022 |
लाभार्थी | यूपी बिजली उपभोक्ता |
उद्देश्य | बिजली बिल माफ करना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.upenergy.in |
बिजली बिल माफी योजना का उद्देश्य
- बिजली बिल माफी योजना का लाभ 2.63 लाख से भी ज्यादा किसानों को मिलेगा।
- एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किये जा सकेंगे।
- इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को 35% से लेकर 100% तक ब्याज दर में छूट प्राप्त होगी।
- बिजली बिल माफी योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा तथा वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे।
- बिजली बिल माफी योजना से उपभोक्ताओं को बिल पटाने के लिए प्रोत्साहित किये जायेंगे।
- आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को बिजली बिल में छूट मिलने से राहत मिल पायेगी।
बिजली बिल माफ करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आवेदन फॉर्म के साथ निम्न लिखित दस्तावेज जमा करने पड़ सकते है –
- लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- उत्तर प्रदेश का स्थाई निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदक किसान होना चाहिए।
- आधार कार्ड।
- पहचान पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- जमीन के कागजात।
- बैंक अकाउंट पासबुक की फोटोकॉपी।
- मोबाइल नंबर।
- अन्य दस्तावेज।
बिजली बिल माफी योजना का लाभ कैसे उठायें ?
-
बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले
www.upenergy.in
वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट खुलने के बाद Consumer Corner में जाइये।
- यहाँ one time settlement Scheme (OTS) को सेलेक्ट कीजिये।
- अब बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत प्राप्त छूट एवं भुगतान राशि जानने के लिये खाता संख्या फीड करें।
- इसके लिए सबसे पहले अपना क्षेत्र चुनें। जैसे – शहरी या ग्रामीण या केस्को।
- फिर अपने बिजली बिल का खाता संख्या एंटर करें।
- इसके बाद देखें बटन को सेलेक्ट करें।
- नीचे एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत प्राप्त छूट एवं भुगतान का विवरण खुल जायेगा।
- यहाँ कुल बिजली बिल बकाया राशि, छूट योग्य अधिभार और छूट के बाद कुल बकाया राशि दिया रहेगा।
- इसमें दिए गए बिजली बिल की राशि को जमा करके बिजली बिल माफी योजना का लाभ ले सकते है।
स्टेट वाइज बिजली बिल कब तक माफ होगा
यहाँ हमने एक राज्य उत्तर प्रदेश का बताया कि बिजली बिल माफ कब होगा और उसका फायदा कैसे लें। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों का भी पता कर सकते है कि 2024 में बिजली बिल माफ कब होगा ? नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दे रहे है। आप इसे ओपन करके देखें। आपके राज्य में
2024 में बिजली बिल माफ कब होगा
इसका नोटिफिकेशन बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की वेबसाइट पर दिया रहेगा –
Name Of State |
State Electricity Utilities – Links |
Andhra Pradesh |
Central Power Distribution Company of A.P. Ltd. Eastern Power Distribution Company of A.P. Ltd. Northern Power Distribution Company of A.P. Ltd. |
Bihar |
Bihar State Electricity Board |
Delhi |
BSES Rajdhani Power Ltd. BSES Yamuna Power Ltd. New Delhi Municipal Council North Delhi Power Ltd. |
Haryana |
Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Ltd. |
Jharkhand |
Damodar Valley Corporation Jamshedpur Utility and Services Company Jharkhand State Electricity Board Bokaro Power Supply Co Pvt. Ltd. |
Kerala |
Kerala State Electricity Board |
Madhya Pradesh |
Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitran Co. Ltd. M.P. Poorv Kshetra Vidyut Vitran Co. M.P.Madhya Kshetra Vidyut Vitran Co. |
Meghalaya |
Meghalaya State Electricity Board |
Punjab |
Punjab State Electricity Board |
Rajasthan |
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd . Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd. |
Tripura |
Tripura State Electricity Corporation Ltd |
Uttar Pradesh |
Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd. Kanpur Electric Supply Co. Ltd. Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd. Noida Power Company Ltd. Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd Purvanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd. Uttar Pradesh Power Corporation Ltd. |
Assam |
Central Assam Electricity Distribution Company Ltd. Lower Assam Electricity Distribution Company Ltd. Upper Assam Electricity Distribution Company Ltd. |
Chattisgarh |
Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd. |
Gujarat |
Dakshin Gujarat Vij Company Ltd. Madhya Gujarat Vij Company Ltd. Paschim Gujarat Vij Company Ltd. Torrent Power Ltd. Uttar Gujarat Vij Company Ltd. |
Himachal Pradesh |
Himachal Pradesh State Electricity Board |
Karnataka |
Bangalore Electricity Supply Company Ltd. Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd. Gulbarga Electricity Supply Company Ltd. Hubli Electricity Supply Company Ltd. Mangalore Electricity Supply Company Ltd. |
Manipur |
Electricity Department, Manipur |
Maharashtra |
Best Undertaking Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd. Reliance Energy Ltd. Tata Power Ltd. |
Orissa |
Central Electricity Supply Company of Orissa Ltd. North Eastern Electricity Supply Company of Orissa Ltd. Southern Electricity Supply Company of Orissa Ltd. Western Electricity Supply Company of Orissa Ltd. |
Tamil Nadu |
Tamil Nadu Electricity Board |
Uttarakhand |
Uttarakhand Power Corporation Ltd |
West Bengal |
Calcutta Electricity Supply Company Ltd. Damodar Valley Corporation DPSC Ltd. West Bengal State Electricity Distribution Company Ltd. |
इसे पढ़ें –
गांव का बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन
2024 में बिजली बिल माफ कब होगा
और इसका लाभ कैसे लें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब कोई भी उपभोक्ता बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठा पायेगा। अगर बिजली बिल माफ से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो या बिजली बिल के बारे में कोई और जानकारी पाना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
बिजली बिल माफ कब होगा, इसकी जानकारी सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें
व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक
में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये –
bijlibillcheck.com
धन्यवाद !