पंजाब का बिजली बिल कैसे चेक करें 2024

पंजाब का बिजली बिल कैसे चेक करें bijli bill check online punjab : पंजाब में पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है। ये बिजली कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रही है। जिससे अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा सिर्फ 2 मिनट में अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हो।

पंजाब बिजली बिल चेक करने के लिए पीएसपीसीएल की वेबसाइट में जाकर निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को बिल चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि पंजाब का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करते है ? तो चलिए शुरू करते है।

पंजाब का बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 pspcl.in को ओपन कीजिये

punjab bijli bill check करने के लिए सबसे पहले हमें Punjab State Power Corporation Limited की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pspcl.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे पीएसपीसीएल ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 Pay Bill विकल्प को चुनें

पीएसपीसीएल की वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस से सम्बंधित बहुत से विकल्प मिलेंगे। हमें पंजाब का बिजली बिल चेक करना है इसलिए यहाँ Pay Bill मेनू को चुनें। इसके बाद Through PSPCL Website विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

bijli-bill-check-online-punjab

स्टेप-3 All Consumers को सेलेक्ट करें

अब बिजली बिल चेक करने के लिए अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से हमें All Consumers विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

bijli-bill-check-online-punjab

स्टेप-4 Public Notice को Proceed करें

इसके बाद पीएसपीसीएल की तरफ से जारी पब्लिक नोटिस स्क्रीन में दिखाई देगा। इसमें बिजली बिल पेमेंट करने से पहले ध्यान देने वाली बातें बताई गई है। इसे आप ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद Proceed विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

bijli-bill-check-online-punjab

स्टेप-5 बिजली बिल अकाउंट नंबर एंटर करें

अब स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स खुलेगा। यहाँ सबसे पहले अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर एंटर करना है। ये नंबर आपको किसी भी पुराने बिजली के बिल में मिल जायेगा। बिजली बिल का अकाउंट नंबर एंटर करने के बाद Submit कर दीजिये।

bijli-bill-check-online-punjab

स्टेप-6 पंजाब का बिजली बिल चेक करें

जैसे ही आपका बिजली बिल अकाउंट नंबर वेरीफाई होगा, बिजली बिल से सम्बंधित डिटेल्स स्क्रीन में खुल जाएगी। यहाँ उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर के साथ कितना बिजली बिल आया है इसका विवरण दिया रहेगा। यहाँ आप अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।

bijli-bill-check-online-punjab

सारांश -:

पंजाब का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले पीएसपीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट pspcl.in को ओपन करना है। इसके बाद मेनू में Pay Bill विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करना है। जैसे ही अकाउंट नंबर वेरीफाई होगा, बिजली बिल की डिटेल्स खुल जाएगी। यहाँ आप अपना वर्तमान माह का बिजली बिल चेक कर सकते हो।

इसे पढ़ें – बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है (नया रेट)

पंजाब का बिजली बिल कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बताया है। अब पंजाब के कोई भी उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपना बिजली बिल चेक कर पायेगा। अगर बिल चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट हम इलेक्ट्रिसिटी बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें