बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है 2024

बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है : अगर हमारे घर बिजली कनेक्शन लगा है, तो प्रति माह बिजली बिल जरूर आता होगा। ये बिल हमें प्रति यूनिट रेट के अनुसार भेजा जाता है। सभी राज्यों ने अपने – अपने अनुसार प्रति यूनिट बिजली की कीमत तय किये है। इसके साथ ही घरेलु कनेक्शन और व्यवसायिक कनेक्शन के लिए प्रति यूनिट बिजली की कीमत अलग – अलग निर्धारित है। अगर आप एक उपभोक्ता है तो आपको बिजली का बिल कितने रुपये यूनिट है इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए।

सभी राज्यों में हर वित्तीय वर्ष के लिए प्रति यूनिट बिजली का रेट निर्धारित होती है। किसी राज्यों में ये कम तो किसी राज्यों में ज्यादा होती है। इसकी जानकारी आपको विद्युत विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से मिल सकती है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। इसलिए यहाँ हमने चार्ट के माध्यम से 1 यूनिट बिजली की कीमत कितनी है इसके बारे में बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़ें।

bijli-bill-kitne-rupaye-unit-hai

1 यूनिट बिजली की कीमत in UP 2024

ग्रामीण (Rural)प्रति यूनिटशहरी (Urban)प्रति यूनिट
0-100Rs. 3.350-150Rs. 5.5
101-150Rs. 3.85
151-300Rs. 5151-300Rs. 6
301-500Rs. 5.5301-500Rs. 6.5
>500Rs. 6>500Rs. 7

बिजली बिल प्रति यूनिट चार्ज की पूरी जानकारी के लिए यहाँ से पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें। इसके साथ ही लेटेस्ट चार्ज बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

1 यूनिट बिजली की कीमत rajasthan

उपभोक्ता स्लैब प्रति यूनिट फिक्स्ड चार्ज
BPL AsthaUp to 50Rs. 3.5Rs. 100
Small DomUp to 50Rs. 3.85Rs. 125
Gen. Dom.1 to 4Up to 50Rs. 4.75Rs. 230
51 to 150Rs. 6.50Rs. 230
151-300Rs. 7.35Rs. 275
301-500Rs. 7.65Rs. 345
>500Rs. 7.95Rs. 400

अधिक जानकारी के लिए यहाँ दिए गए ऑफिसियल पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें

1 यूनिट बिजली की कीमत in cg 2024

उपभोक्ता स्लैब फिक्स्ड चार्ज एनर्जी चार्ज
डोमेस्टिक 0-1002.401.00
101-2002.501.10
201-4003.201.70
401-6003.502.00
601 से अधिक 4.852.45

वर्तमान प्रति यूनिट की कीमत जानने के लिए ऑनलाइन बिल कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक को ओपन करें – यहाँ क्लिक करें

1 यूनिट बिजली की कीमत in Delhi 2024

उपभोक्ता स्लैब एनर्जी चार्ज
डोमेस्टिक 0-2003.00
201-4004.50
401-8006.50
801-12007.00
1200 से अधिक 8.00

वर्तमान प्रति यूनिट की कीमत जानने के लिए बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें। इनका पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए – यहाँ क्लिक करें

बिजली का बिल कितने रुपये यूनिट है कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले अपने विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें। वेबसाइट लिंक आपके बिजली बिल में मिल जायेगा।
  • अब दिए गए सर्विस विकल्प में बिल कैलकुलेटर विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद कनेक्शन का प्रकार सेलेक्ट करें।
  • फिर मीटर फेज एवं कितने यूनिट खर्च होता है उसे एंटर करें।
  • सभी विवरण भरने के बाद Bill Amount बटन को चुनें।
  • इसके बाद स्क्रीन में आपका बिल विवरण खुल जाएगी।
  • यहाँ आप देख सकते है कि वर्तमान में बिजली का बिल कितने रुपये यूनिट है।
  • इसके अलावा लगने वाले अलग – अलग तरह के चार्ज की जानकारी भी चेक कर सकते है।

समय – समय पर प्रति यूनिट बिजली का रेट में संशोधन किया जाता है। राज्य सरकारें कई योजनाएं लाती है, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया जा सकें। कई राज्यों में प्रति यूनिट बिजली की कीमत बढ़ाया जाता है तो किसी राज्य में घटाया जाता है। इसकी जानकारी को नजदीकी विद्युत निगम के कार्यालय से ले सकते है।

सारांश –

1 यूनिट बिजली की कीमत 5.5 से लेकर 7 रूपये तक है। ये कीमत क्षेत्र और खपत होने वाले यूनिट के अनुसार अलग हो सकता है। इसके साथ ही अलग – अलग राज्यों और अलग – अलग पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के अनुसार प्रति यूनिट बिजली की कीमत में फर्क हो सकता है। इसके अलावा समय – समय पर प्रति यूनिट बिजली की कीमत में बढ़ोतरी किया जाता है। जिससे प्रति यूनिट बिजली की कीमत कम या ज्यादा हो सकता है।

बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

बिजली का बिल कम करने के उपाय

बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ऑनलाइन

ग्रामीण बिजली बिल List ऑनलाइन देखें

बिजली बिल यूनिट से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

1 यूनिट बिजली की कीमत कितनी है ?

1 यूनिट बिजली की कीमत अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग है। इसके साथ ही बिजली कनेक्शन के प्रकार और खपत के अनुसार भी प्रति यूनिट बिजली की कीमत कम ज्यादा हो सकती है।

बिजली बिल ज्यादा आया है क्या करें ?

अगर खपत से ज्यादा बिजली बिल मिला है तो आप बिजली ऑफिस में जाइये। वहां अपने मीटर का फोटो खींच के ले जाना है। इसके बाद बिजली अधिकारी खपत के अनुसार आपको बिजली बिल कम कर देगा।

बिजली बिल माफ कैसे हो सकता है ?

राज्य सरकारें जरुरत के अनुसार बिजली बिल माफी योजना लाती है। उस योजना के द्वारा आपका बिजली बिल माफ हो सकता है। अधिकतर ऐसे योजनाएं चुनाव के समय आती है।

बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी उपभोक्ता अपने बिजली कनेक्शन के अनुसार प्रति यूनिट बिजली का खर्च के बारे में जान पायेगा। अगर इसके बारे में आपके अन्य कोई सवाल हो या बिल कैलकुलेटर उपयोग करने में कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

प्रति यूनिट बिजली का रेट की जानकारी सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें