बिजली बिल की शिकायत कहां करें और कैसे करें

बिजली बिल की शिकायत कहां करें bijli bill ki complaint kaise kare : बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियाँ आती है। ऐसे में बार – बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है। ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है। जैसे – बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत। आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है।

बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस ख़राब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है। इसके लिए टोल फ्री नंबर और online कम्प्लेन करने की सुविधा दिया गया है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण शिकायत नहीं करते है। इससे बिजली विभाग या उसके कर्मचारी और मनमानी करते है।

लेकिन अब सभी उपभोक्ताओं को थोड़ा जागरूक होना पड़ेगा। क्योंकि अगर आप समय पर पूरा बिजली बिल पटा रहे है तब आपको बेहतर इलेक्ट्रिसिटी की सुविधा मिले ये आपका हक़ है। तो चलिए हम आपको बताते है कि बिजली बिल की शिकायत कहां और कैसे करें ?

bijli-bill-ki-complaint-kaise-kare

बिजली बिल की शिकायत कैसे करें ?

बिजली बिल की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर एवं ऑनलाइन दोनों सुविधा दिया गया है। आप इन दोनों माध्यमों से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। शिकायत करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़िए –

  • सबसे पहले बिजली बिल की शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करें।
  • इस टोल फ्री नंबर पर कॉल आप अपने कीपैड मोबाइल या स्मार्टफोन दोनों के द्वारा कर सकते है।
  • ग्राहक सेवा अधिकारी को अपना नाम बताएं।
  • इसके बाद अपनी बिजली बिल या मीटर संबंधी या किसी भी समस्या को ग्राहक सेवा अधिकारी को बताएं।
  • ग्राहक सेवा अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अपना बिजली बिल नंबर या मीटर नंबर बताएं।
  • इसके अलावा आपसे आपके नजदीकी बिजली विभाग का कार्यालय पूछा जा सकता है। उसका पता बता दें।
  • ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे पूरी डिटेल लेकर आपकी शिकायत दर्ज कर देगा।
  • शिकायत करने के बाद निर्धारित समय में आपकी समस्या का निराकरण हो जायेगा।

अगर दिए गए टोल फ्री नंबर पर आपकी शिकायत का निराकरण नहीं किया जाता है, तब आप उस बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय में जाकर लिखित रूप बिजली बिल की शिकायत कर सकते है। इसके बाद बिजली विभाग आपके शिकायत के अनुसार आपकी जो भी समस्या हो उसका निराकरण करेगा।

नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन

अगर टोल फ्री नंबर या बिजली विभाग में लिखित रूप में शिकायत करने के बाद भी आपकी समस्या का निराकरण नहीं होता तब आप नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन में शिकायत कर सकते है। इसके लिए भी टोल फ्री नंबर एवं ऑनलाइन शिकायत करने की सुविधा दिया गया है। कंस्यूमर हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर है – 1800-11-4000 या 14404

टोल फ्री नंबर के अलावा आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके लिए consumerhelpline.gov.in वेब पोर्टल में जाना है और रजिस्ट्रेशन करना है। फिर अपनी बिजली बिल सम्बंधित जो भी शिकायत हो उसे लिखकर ऑनलाइन कम्प्लेन कर सकते है।

बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले 3 तरीका

कनेक्शन नंबर से बिल कैसे निकाले

बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं

विद्युत बिल कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन

सामान्य प्रश्न (FAQ)

बिजली विभाग एसडीओ का मोबाइल नंबर क्या है ?

बिजली विभाग एसडीओ का मोबाइल नंबर आपको बिजली ऑफिस में मिलेगा। लेकिन बिजली बिल से सम्बंधित सभी तरह की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया गया है। आप इस नंबर पर कॉल करके बिजली विभाग से सम्बंधित कोई भी समस्या बता सकते है या शिकायत कर सकते है।

बिजली विभाग के सबसे बड़े अधिकारी का नंबर क्या है ?

बिजली विभाग के सबसे बड़े अधिकारी का नंबर आपको बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में मिलेगा। आप अपने बिजली बिल में देखें और उसमे दिए गए वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद वेबसाइट में कांटेक्ट पेज में जाइये। यहाँ बिजली विभाग के सबसे बड़े अधिकारी का नंबर या कांटेक्ट नंबर मिल जायेगा।

बिजली शिकायत ऑनलाइन कैसे करें ?

बिजली शिकायत ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले अपने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट में जाना है। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस में कम्प्लेन विकल्प को चुनें। अब अपना नाम और उपभोक्ता क्रमांक सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद बिजली बिल से सम्बंधित आपकी जो भी शिकायत हो उसे भरकर सबमिट कर दें।

बिजली बिल की शिकायत कहां करें और कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ हमने स्टेप by स्टेप बताया है। अब कोई भी उपभोक्ता बहुत आसानी से बिजली बिल संबंधी या मीटर संबंधी शिकायत कर सकेंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

बिजली बिल कम्प्लेन करने की जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। अगर आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करेंगे तब काफी लोगों को मदद मिलेगा। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक बिजली उपभोक्ता है, तब ये वेबसाइट सिर्फ आपके लिए ही बनाया गया है। आप गूगल सर्च बॉक्स में bijlibillcheck.com सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

6 thoughts on “बिजली बिल की शिकायत कहां करें और कैसे करें”

  1. 10 din se bijli nahi aa rahi,paaer house jakr complaint bhi kr chuke lekin koi fark nahi padta,-Dabhoura,tilhar,shahjahanpur ,242307

    Reply
  2. Bijli sikayat … Yara Katera dehat jila Jhansi up. Me jab se desh swasant huaa hai tab se is gav me Bijli nahi aai hai or 2018me 11000lain laga di gayi thi lekin aaj tak us lain par transfarma nahi rakha gaya hai

    Reply
  3. Sir Sant Kabir nagar ke Bakhira ke ek village partiya m pichaly 5 din se lite nhi aa raha h kripya es samsya ka nistarad kare

    Reply

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें