बिहार बिजली बिल पेमेंट : यहाँ हम जानेंगे कि bijli bill payment bihar online कैसे करें ? बिजली का बिल भुगतान करने की सुविधा अब ऑनलाइन हो जाने से लोगों को काफी राहत पहुंची है। अब बिना लाइन लगाए घर बैठे बिजली का बिल पटा सकेंगे। चाहे आपके घर में घरेलु बिजली कनेक्शन लगा हो या व्यावसायिक, चाहे ग्रामीण हो या शहरी, सभी क्षेत्रों का बिल ऑनलाइन पटाया जा सकता है। चलिए इस पोस्ट में आपको नार्थ और साउथ बिहार का बिजली बिल पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें इसके बारे में बताते है।
आज अधिकांश लोगों के पास एंड्राइड मोबाइल है और हम इस मोबाइल के द्वारा बिना कोई परेशानी के ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होने से आज भी लाइन लगाकर बिल पटाते है। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब इसकी कोई जरुरत नहीं पड़ेगी। तो बिल भुगतान की पूरी प्रक्रिया को समझते है।
विषय - सूची
नॉर्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे (NBPDCL)
अगर आप NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD (NBPDCL) की उपभोक्ता है तब अपना बिजली बिल पेमेंट करने के लिए यहाँ बताये गए स्टेप का पालन करें।
स्टेप-1 सबसे पहले हमने नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। यहाँ हमने इसका क्विक बिल पेमेंट का लिंक दे रहे है। इससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – nbpdcl quick bill payment
स्टेप-2 जैसे ही वेबसाइट खुल जाये, दिए गए बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या एंटर करके सबमिट करना है। ये नंबर आपको पुराने बिजली बिल में मिलेगा।
स्टेप-3 जैसे ही उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करेंगे, नीचे आपको बिजली बिल का विवरण दिखाई देगा। इसमें उपभोक्ता का नाम, बिल माह और कितना बिल आया है उसका विवरण देख सकते है। बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर भरें, फिर Payment Gatway सेलेक्ट करें, इसके बाद Confirm Payment ऑप्शन को चुनें।
स्टेप-4 इसके बाद डिटेल कन्फर्म करना है। यहाँ अपना उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर चेक करें। इसके बाद बिल की राशि चेक करें। विवरण सही होने पर Pay Now को सेलेक्ट करें।
स्टेप-5 जैसे ही Pay Now बटन को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर बिल पेमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा। इसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फोनपे का ऑप्शन दिखाई देगा। आप किसी भी विकल्प के द्वारा अपना बिजली पटा सकते है। जैसे डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें। इसके बाद कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर एंटर कीजिये। फिर कार्ड होल्डर का नाम भरकर Make Payment ऑप्शन को चुनें।
जैसे ही Make Payment ऑप्शन का ऑप्शन चुनेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें और सबमिट कर दें। पेमेंट पूरा हो जाने के बाद आप पेमेंट की रशीद डाउनलोड कर सकते है।
इसे पढ़ें – नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे (NBPDCL)
साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे (SBPDCL)
- साउथ बिहार की बिजली बिल पेमेंट करने के लिए SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। यहाँ से आप जा सकते है – SBPDCL Quick Bill Payment
- वेबसाइट खुल जाने के बाद निर्धारित बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करें।
- इसके बाद नीचे बिल का विवरण दिखाई देगा। यहाँ अपना मोबाइल नंबर और Payment Gateway सेलेक्ट करके Confirm Payment विकल्प को चुनें।
- अगले स्टेप में दिए गए विवरण को चेक करें और Pay Now ऑप्शन को चुनें।
- फिर कोई भी पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फोनपे के द्वारा बिजली बिल पेमेंट कर सकते है।
- बिल पेमेंट सक्सेस होने के बाद आप रशीद डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।
इसे पढ़ें – साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे (SBPDCL)
Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) App से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें ?
अगर आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है, तब Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) App के द्वारा भी बहुत आसानी से बिजली बिल पेमेंट कर सकते है। इस एप्प के द्वारा नार्थ और साउथ बिहार दोनों उपभोक्ता बिजली बिल पेमेंट कर सकेंगे। यहाँ से आप इस बिल पे एप्प को डाउनलोड कर सकते है।
सारांश : बिहार बिजली बिल पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब नार्थ बिहार और साउथ बिहार के उपभोक्ता बहुत आसानी से ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे। अगर बिल पेमेंट आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
North & South Bihar bijli bill payment online करने की जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए काफी उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें भी शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप नई अपडेट पाना चाहते है तो गूगल में सर्च कीजिये bijlibillcheck.com थैंक यू !