एमपी में बिजली बिल कैसे चेक करें mp bijli bill check kaise kare : मध्यप्रदेश में उपभोक्ता को बिजली बिल उनके घर पर पहुँचाया जाता है। इसके अलावा पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की भी सुविधा उपलब्ध कराया है। अगर कभी आपको बिल नहीं मिले या आप ऑनलाइन बिजली बिल देखना चाहते हो, तब आसानी से अपने मोबाइल फोन पर चेक कर सकेंगे।
एमपी बिजली बिल चेक करने के लिए विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा और बिल चेक करने की निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को बिल चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि एमपी में बिजली बिल कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।
विषय - सूची
एमपी में बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 mpez.co.in को ओपन करें
एमपी में बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले हमें मध्यप्रदेश की बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी की वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में mpez.co.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इसके द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक
स्टेप-2 View Bills विकल्प को चुनें
विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर बिजली बिल से सम्बंधित सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगा। हमें एमपी में बिजली बिल चेक करना है, इसलिए Customer Service कार्नर में View & Pay Your LT & HT, Consumer Service Bills विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-3 View & Pay Your LT Bills को चुनें
अगले स्टेप में बिजली बिल चेक करने के लिए अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। जैसे – HT कनेक्शन बिल, LT कनेक्शन बिल। घरेलु बिजली बिल चेक करने के लिए LT बिल वाले कार्नर में View & Pay Your LT Bills विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-4 IVRS Number एंटर करें
एमपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपसे IVRS Number पूछा जायेगा। ये नंबर आपके किसी भी पुराने बिजली बिल में लिखा हुआ मिलेगा। इसे देखकर निर्धारित बॉक्स में IVRS Number भरें। फिर पेमेंट गेटवे सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद कॅप्टचा कोड वेरीफाई करके Click to Proceed बटन को चुनें।
स्टेप-5 एमपी में बिजली बिल चेक करें
जैसे ही आपका IVRS Number वेरीफाई होगा, आपके बिजली बिल की डिटेल स्क्रीन में खुल जाएगी। यहाँ उपभोक्ता का नाम, पता, बिल का माह, बिल अमाउंट और पेमेंट स्टेटस दिखाई देगा। इस तरह आप बहुत आसानी से एमपी में बिजली बिल चेक कर सकते है।
सारांश -:
एमपी में बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले mpez.co.in वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद मेनू में View Bills विकल्प को चुनें। फि LT Bills सेक्शन में View & Pay Your LT Bills विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। अब अपने बिजली बिल का IVRS Number भरें और कॅप्टचा कोड वेरीफाई करके प्रोसीड कर दें। जैसे है IVRS Number वेरीफाई होगा, एमपी बिजली बिल स्क्रीन में ओपन हो जायेगा। इसे आप चेक कर सकते है।
इसे पढ़ें – ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें घर बैठे
एमपी में बिजली बिल कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब मध्यप्रदेश के कोई भी उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन अपना बिजली का बिल देख पायेगा। अगर बिल चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित कोई और जानकारी चाहिए, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।
एमपी बिजली बिल चेक करने की सभी मध्यप्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल चेक से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !