छत्तीसगढ़ बिजली बिल पेमेंट (CSPDCL) :

बिजली बिल भुगतान किये बिना हम अपने इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। अगर हम तय समय सीमा के अंदर बिल नहीं पटाये तब कनेक्शन कट सकता है। ज्यादातर लोग आज बिजली ऑफिस में जाकर लाइन लगाकर बिजली बिल का पेमेंट करते है। इससे उनका समय काफी ख़राब होता है और जो परेशानी उठानी पड़ती है वो अलग। लेकिन अब घरेलु और व्यावसायिक दोनों के लिए online bijli bill payment करने की सुविधा उपलब्ध हो चुका है। तो आप इसका इस्तेमाल क्यों नहीं करते ?

Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited ने अपने उपभोक्ताओं को बिजली सम्बंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है। यहाँ आप नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है, अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है और ऑनलाइन इसे पटा भी सकते है। लेकिन हमारे सीजी के अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से अपना बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।



ऑनलाइन छत्तीसगढ़ बिजली बिल पेमेंट कैसे करें ?


CG में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिजली सप्लाई करती है। इसमें ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता दोनों शामिल है। ऑनलाइन बिजली पटाने के लिए सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहाँ हमने आसान तरीके से इन सभी स्टेप को बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़ें।



स्टेप-1 cspdcl.co.in की वेबसाइट को ओपन करें


सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में cspdcl.co.in टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए हमने इसका आधिकारिक लिंक यहाँ दे रहे है। इससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे –
यहाँ क्लिक करें



स्टेप-2 Online Bill Payment विकल्प को चुनें


CSPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर बिजली से सम्बंधित अलग अलग तरह सर्विस का लिंक दिखाई देगा। लेकिन हमें अपना बिजली बिल पटाने के लिए Bill Payment Services ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद

Online Bill Payment

को सेलेक्ट करें।



स्टेप-3 BP Number भरकर सबमिट करें


BP नंबर सर्विस क्रमांक या उपभोक्ता क्रमांक है जो आपके पुराने बिजली बिल में मिलेगा। इस बीपी नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरें और सबमिट कर दें।



स्टेप-4 वेरिफिकेशन कोड वेरीफाई करें


अगले स्टेप में एक वेरिफिकेशन आएगा। यहाँ दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद सबमिट कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।



स्टेप-5 Pay Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें


जैसे ही आप वेरीफाई करेंगे, स्क्रीन पर उपभोक्ता का नाम, बिल क्रमांक, due डेट और बिल माह का विवरण दिखाई देगा। यहाँ Bill Payment के ऑप्शन के में

Pay Bill

के ऑप्शन को चुनें।



स्टेप-6 Pay Now ऑप्शन को सेलेक्ट करें


जैसे ही

Pay Bill

के ऑप्शन को चुनेंगे, नीचे आपके बिजली बिल का विवरण दिखाई देगा। इसके साथ ही आपको कितना बिल पटाना है उसका अमाउंट भी शो करेगा। बिल पटाने के लिए यहाँ

Pay Now

बटन को सेलेक्ट करें।



स्टेप-7 बिजली बिल पेमेंट करें


अगले स्टेप आपको पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फोनपे। आजकल एटीएम कार्ड सभी के पास होता है। इसलिए यहाँ debit card ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर अपने कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट और मंथ सेलेक्ट करें। ये डिटेल्स आपके एटीएम कार्ड के सामने मिलेगा। इसके बाद तीन अंकों का CVV नंबर भरें। ये कार्ड के पीछे मिलेगा। अब कार्ड होल्डर का नाम भरकर

Make Payment

ऑप्शन को चुनें।

अगले स्टेप में आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP आएगा उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें। ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका पेमेंट पूरा हो जायेगा। इस तरह आप बहुत आसानी से बिजली बिल पेमेंट कर सकते है।

इसे पढ़ें –

छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे (CSPDCL)


सारांश :

छत्तीसगढ़ बिजली बिल पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। आप cg के कोई भी उपभोक्ता बहुत आसानी से घर बैठे बिजली बिल भुगतान कर सकेंगे। अगर ऑनलाइन बिल पटाने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

CG online bijli bill payment करने की जानकारी हमारे सभी छत्तीसगढ़ के वासियों के लिए काफी उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में

bijlibillcheck.com

सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !