राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें 2024

राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन rajasthan bijli bill check : आज सभी बिजली वितरण कम्पनियां बिजली का बिल भेजने के साथ – साथ ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान करती है। जिससे उपभोक्ता घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल देख सकें। लेकिन राजस्थान के अधिकांश उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी नहीं के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हमने स्टेप by स्टेप बताया है, कि के नंबर के द्वारा अपना बिजली बिल चेक कैसे करते है।

राजस्थान के सभी विद्युत वितरण कंपनी ने अपनी उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे बिजली बिल चेक और पेमेंट करने की सुविधा प्रदान किया है। इससे जब कभी भी आपको बिल ना मिले तब आप घर बैठे ऑनलाइन खुद का बिल पता कर सकें। बिजली बिल चेक करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करना होता है। यहाँ हमने राजस्थान के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल चेक करने की पूरी प्रक्रिया को आसान तरीके से बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़ें।

विषय - सूची

राजस्थान बिजली बिल चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 billdesk.com को ओपन कीजिये

rajasthan bijli bill check करने के लिए सबसे पहले हमें बिल डेस्क की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 K Number भरकर सबमिट करें

बिल डेस्क की वेबसाइट खुल जाने के बाद सबसे पहले अपना K Number भरें। ये नंबर आपके पुराने बिजली बिल में मिलेगा। फिर अपना ईमेल आईडी भरकर Submit कर दें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

rajasthan-bijli-bill-check

स्टेप-3 राजस्थान बिजली बिल चेक करें

जैसे ही आपका K Number वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर बिजली बिल का विवरण दिखाई देगा। इसमें उपभोक्ता का नाम, अकाउंट नंबर, बिल नंबर के साथ उस महीने की बिजली बिल चेक कर सकते है।

rajasthan-bijli-bill-check

इस तरह हम बहुत आसानी से जोधपुर बिजली बिल चेक कर सकते है। इसी तरह राजस्थान में बिजली सप्लाई करने वाली अन्य कंपनियों के उपभोक्ता भी अपनी इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते है। चलिए उनके बारे में भी पूरी प्रक्रिया को जानते है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) बिजली बिल चेक कैसे करें ?

  • AVVNL Bijli Bill Check करने के लिए Bill Desk की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
  • K Number और ईमेल आईडी भरकर Submit करें।
  • के – नंबर आपके पुराने बिजली बिल में मिल जायेगा।
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • यहाँ आप कितना बिजली का बिल आया है उसे चेक कर सकते है।

भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL) बिजली बिल चेक कैसे करें ?

  • BESL Bijli Bill Check करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद View / Print Bill ऑप्शन को चुनें।
  • अब अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
  • के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • यहाँ आप देख सकते है, कि कितना इलेक्ट्रिसिटी बिल आया है।

बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड बिजली बिल चेक कैसे करें ?

  • Bikaner Bijli Bill Check करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन में View / Print Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
  • के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में आ जायेगा।
  • यहाँ आप उस माह का इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते है।

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली बिल चेक कैसे करें ?

  • JVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ से बिल डेस्क की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें – यहाँ क्लिक करें
  • अब Bill Payment के ऑप्शन को चुनें। फिर के नंबर और ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें।
  • K Number वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • यहाँ आप उस महीने का बिजली बिल कितना आया है, ये चेक कर सकते है।

कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (KEDL) बिजली बिल चेक कैसे करें ?

  • KEDL बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें – यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद View / Print Bill विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब अपने बिजली बिल का K number भरकर submit करें।
  • जैसे ही के नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर बिजली बिल खुल जाएगी।
  • यहाँ आप उस महीने का इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिल कैसे चेक करें ?

  • TPADL बिजली बिल चेक करने के लिए टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की वेबसाइट को ओपन करें –www.tpadl.com
  • वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर Pay Your Bill विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब CA Number या K Number भरें। फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
  • इसके बाद दिए गए वेरिफिकेशन कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें।
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जाएगी।
  • यहाँ आप उस महीने की बिजली बिल चेक कर सकते है।

सारांश –

राजस्थान बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट billdesk.com में जाना है। इसके बाद बिजली बिल चेक विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना K नंबर एंटर कीजिये। इसके बाद कोई भी ईमेल आईडी एंटर करके सबमिट कीजिये। जैसे आपका के नंबर वेरीफाई होगा बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें घर बैठे

बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं

घरेलू बिजली बिल माफी योजना

बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें

राजस्थान बिजली बिल से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से राजस्थान ?

राजस्थान बिजली बिल चेक मोबाइल से करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलें। इसके बाद billdesk.com वेबसाइट में जाइये। अब अपना के नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा। इसके अलावा फोनपे या गूगल पे के द्वारा भी मोबाइल से अपना बिजली बिल निकाल सकते है।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Rajasthan ?

Rajasthan नाम से बिजली बिल निकालने के लिए अपने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिस में जाना है। फिर वहां बिजली अधिकारी से अपना नाम बताकर बिल निकाल सकते है। आपको अगर अपना के नंबर पता हो तब घर बैठे ऑनलाइन अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।

मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले राजस्थान ?

राजस्थान में मीटर नंबर से बिल निकालने के लिए billdesk.com वेबसाइट में जाइये। इसके बाद अपना मीटर नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। जैसे ही नंबर वेरीफाई होगा, बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा। इसके अलावा गूगल पे या फोनपे के द्वारा भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।

राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल देख पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करने की जानकारी सभी राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करने से काफी लोगों को मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक बिजली उपभोक्ता है और इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

1 thought on “राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें 2024”

  1. jabili ka bil aata hai ham bahar rahte nahin hai to bijali ka gilas pados mein hota hai to hamen pata nahin chalta hai isliye ham chahte Hain ki hamare internet per matlab mobile number per hi bite ka bil bhej diya jaaye taki ham aasani se online payment kar sake

    Reply

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें