बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं पूरी जानकारी

बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं types of electricity connection in hindi : जब हमें बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देते है तब मन में सबसे पहले यही सवाल आता है कि bijli connection कितने प्रकार के होते हैं और किसको किस टाइप के लिए आवेदन करना चाहिए। अलग अलग प्रकार के कनेक्शन में अलग अलग वोल्ट की बिजली सप्लाई होती है और इसके लिए चार्ज भी अलग अलग होते है। यहाँ हमने वोल्टेज और उपयोग के अनुसार सभी प्रकार के कनेक्शन की जानकारी दिया है। पूरी जानकारी के लिए इसे ध्यान दे जरूर पढ़ें।

बिजली-कनेक्शन-के-प्रकार

बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं ?

ज्यादातर लोग घरेलु कनेक्शन के बारे में जानते होंगे। लेकिन वोल्टेज और उपयोग के अनुसार अलग अलग प्रकार के बिजली कनेक्शन होते है। चलिए सबसे पहले वोल्टेज के अनुसार इसके प्रकार को जानते है।

वोल्टेज के अनुसार दो प्रकार के बिजली कनेक्शन होते है –

  1. LT Connection
  2. HT Connection

LT Connection क्या है ? LT का फुल फॉर्म Low Tension होता है। इसमें भी दो प्रकार के कनेक्शन होते है। सिंगल फेज और 3 फेज। सिंगल फेज में 230 वोल्ट का बिजली सप्लाई किया जाता है और थ्री फेज कनेक्शन में 400 वोल्ट का बिजली सप्लाई होता है। ये बिजली कनेक्शन घरेलु कनेक्शन के लिए उपयोग किये जाते है।

HT Connection क्या है ? HT का फुल फॉर्म High Tension होता है। इसमें 11 हजार, 33 हजार और इससे अधिक वोल्ट के बिजली सप्लाई किया जाता है। इस कनेक्शन को उन्हें दिया जाता है, जिन्हे बिजली की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती है। जैसे ही कारखाने में या किसी उद्योग में।

उपयोग के अनुसार 3 प्रकार के बिजली कनेक्शन होते है –

  1. Domestic Connection (घरेलु)
  2. Commercial Connection (व्यावसायिक)
  3. Industrial Connection (औद्योगिक)

Domestic Connection क्या है ? इसे घरेलु कनेक्शन कहते है। हमारे घरों में सप्लाई होने वाली बिजली इसी कनेक्शन के अंतर्गत आती है। हाँ इसमें LT और HT कनेक्शन हो सकता है। किसी के घर में सिंगल फेज की आवश्यकता होती है वे लोग LT घरेलु कनेक्शन लगवाते है। जिन्हे 3 फेज की जरुरत पड़ती है वे लोग HT कनेक्शन के लिए आवेदन करते है।

Commercial Connection क्या है ? इस कनेक्शन को व्यावसायिक कनेक्शन कहते है। इसे ऐसे लोग लगवाते है जिन्हे व्यवसाय के लिए बिजली चाहिए। जैसे मॉल, बड़े बड़े दुकानों में, हॉस्पिटल में, थिएटर में, किसी कंपनी में Commercial बिजली कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है।

Industrial Connection क्या है ? इसे औद्योगिक कनेक्शन कहते है। इसे बड़े बड़े कारखानों में, फ़ैक्ट्री में, बड़े-बड़े होटल्स में लगाया जाता है। इसमें अधिकांशतः HT प्रकार के कनेक्शन लगाया जाता है क्योंकि इसमें अत्यधिक बिजली की खपत होती है।

सारांश :

बिजली कनेक्शन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है, एलटी कनेक्शन और एचटी कनेक्शन। ऐसे कनेक्शन को जरुरत के अनुसार लगवाया जाता है। जैसे – घरेलु और कम खपत के लिए एलटी कनेक्शन ज्यादा अच्छा रहता है। जबकि व्यावसयिक उपयोग और अत्यधिक बिजली खपत होने की स्थिति में एचटी कनेक्शन लगवाते है। कनेक्शन के अलग – अलग प्रकार के अनुसार अलग – अलग कनेक्शन भी होता है।

घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले पूरी जानकारी

कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले पूरी जानकारी

बिजली कनेक्शन की लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन

बिजली कनेक्शन का स्टेटस कैसे चेक करें

बिजली कनेक्शन काटने के नया नियम

सामान्य प्रश्न (FAQ)

एलटी और एचटी कनेक्शन में क्या अंतर है ?

एलटी कनेक्शन का मतलब लो टेंशन है, मतलब लो वोल्टेज के लिए एलटी कनेक्शन लिया जाता है। घरेलू उपयोग के लिए अधिकांशतः एलटी कनेक्शन की दिया जाता है। एचटी कनेक्शन का मतलब हाई टेंशन यानि हाई वोल्टेज कनेक्शन है। अगर ज्यादा बिजली की खपत हो वहां एचटी कनेक्शन लगाते है।

एक घर के लिए कितना किलोवाट चाहिए ?

एक घर के लिए कितने किलोवाट का कनेक्शन चाहिए ये पूरी तरह से उस घर में बिजली की खपत के अनुसार होती है। आप अपने घर में लगे सभी उपकरणों को उसके खपत के अनुसार गणना कर लें। फिर आपको पता लग जायेगा कि आपको कितने किलोवाट का कनेक्शन लगवाना चाहिए।

बिजली कनेक्शन लेने के लिए क्या करना होगा ?

बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से बिजली विभाग में आवेदन करना होगा। फिर बिजली विभाग के अधिकारी आपके मांग के अनुसार जहाँ कनेक्शन लगना है, उसका सर्वे करेंगे। फिर निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपको स्थायी या अस्थायी बिजली कनेक्शन जारी कर देंगे।

बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आया होगा। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप नई नई जानकारी पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स पर  www.bijlibillcheck.com टाइप करके भी यहाँ आ सकते हो। धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

3 thoughts on “बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं पूरी जानकारी”

  1. हमारे घरों में कनेक्शन नहीं है घरेलू कनेक्शन नहीं है राजस्थान सरकार से निवेदन है हमारे घर में लाइट लगाएं लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई बहुत खराब हो गई है हमारे 10111 गोरमेंट स्कूल है उसमें कोई कनेक्शन नहीं है अभी तक चौहटन से आगे गांव

    Reply
    • सर, ये रेट आपको बिजली ऑफिस से पता लगेगा क्योंकि नई रेट लिस्ट वही से मिलेगा।

      Reply

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें