कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले पूरी जानकारी

कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले how to apply for commercial electricity connection in hindi : हमने आपको बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं उस पोस्ट में तीन तरह के कनेक्शन के बारे में बताया है। इसमें कमर्शियल बिजली कनेक्शन दूसरे नंबर पर आता है। अगर आपको ज्यादा बिजली खपत के लिए कनेक्शन लगवाना हो तब इसके लिए व्यावसायिक कनेक्शन लेना सबसे अच्छा ऑप्शन है। लेकिन अधिकांश लोग नहीं जानते है कि नई कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे लगवाते है ? इसलिए इस पोस्ट में हमने इसकी पूरी जानकारी सरल तरीके से बताया है।

आज सभी बिजली वितरण कंपनियों ने नई कनेक्शन लेने की प्रक्रिया काफी आसान बना दिया है। अब ऑफलाइन के साथ साथ घर बैठे ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। यहाँ हम इन दोनों प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसके बारे में भी विस्तार से जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

कमर्शियल-बिजली-कनेक्शन

कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले ?

कमर्शियल बिजली कनेक्शन (commercial electricity connection) लेने के लिए आपको घरेलु कनेक्शन की अपेक्षा ज्यादा डॉक्यूमेंट लगते है और इसकी प्रक्रिया भी थोड़ा ज्यादा है। लेकिन अगर आप निर्धारित प्रकिया का पालन करते हुए आवेदन करेंगे तब आपको बहुत आसानी से ये कनेक्शन मिल सकता है। इसकी पूरी प्रक्रिया को नीचे स्टेप by स्टेप बताया गया है। आप इसे ध्यान से जरूर पढ़ें। चलिए सबसे पहले जानते है कि कमर्शियल बिजली कनेक्शन क्या है ?

कमर्शियल बिजली कनेक्शन क्या है ?

किसी बड़े दुकान, होटल, रेस्तरां, व्यक्तिगत गेस्ट हाउस या हॉस्टल, मैरिज हाउस, शोरूम, सिनेमा, बैंक, टेलीफोन बूथ, ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर, कोचिंग संस्थान आदि के उद्देश्य से लगने वाले कनेक्शन को कमर्शियल बिजली कनेक्शन या व्यावसायिक कनेक्शन कहा जाता है। ये कनेक्शन अधिकांशतः HT यानि हाई टेंशन कनेक्शन होते है क्योंकि इसमें अधिक बिजली की खपत होती है। इसके साथ ही इसमें 3 फेज की जरुरत पड़ती है। चलिए अब जानते है कि इस कनेक्शन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

अगर आप व्यावसायिक बिजली कनेक्शन लेना चाहते है तब आपको पहचान हेतु प्रमाणित दस्तावेज और आवास हेतु प्रमाणित दस्तावेज देने होंगे। इसके लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट मान्य है उसकी लिस्ट आप नीचे टेबल में देख सकते है –

क्रमांकपहचान हेतु प्रमाणित दस्तावेजआवास पता हेतु प्रमाणित दस्तावेज
01आधार कार्ड राशन कार्ड
02पैन कार्ड आधार कार्ड
03पासपोर्ट पासपोर्ट
04मतदाता पहचान पत्र मतदाता पहचान पत्र
05ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग लाइसेंस
06नियोक्ता पहचान पत्र आवासीय प्रमाण पत्र
07पेंशन पेमेंट आर्डर बैंक पासबुक
08अन्य सरकारी प्रमाणित दस्तावेजअन्य सरकारी प्रमाणित दस्तावेज

कमर्शियल बिजली कनेक्शन के नियम

सभी प्रकार के बिजली कनेक्शन के लिए मापदंड तय किये है। अगर आप इस मापदंड को पूरा करते है तब आपको नई बिजली कनेक्शन मिल जायेगा। नीचे हमने इसके कुछ महत्वपूर्ण बातों को बताया है –

  • जिसके लिए बिजली आपूर्ति के लिए प्रस्तावित किया है वो संपत्ति का मालिक होना चाहिए।
  • अगर प्रस्तावित संपत्ति का मालिक नहीं तब ऐसी स्थिति में उसके वास्तविक मालिक का सहमति पत्र होना आवश्यक है।
  • अगर मालिक से सहमति पत्र नहीं लिया जा सकता है तब आवेदक के पास वैध कब्जे का कागजात होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक शुल्क या वास्तविक शुल्क का प्रतिमाह भुगतान करना होगा।
  • अगर बिजली का का भुगतान नहीं किया जाता तब बिजली विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने का अधिकार होगा।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें ?

कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों उपलब्ध है। चलिए सबसे पहले ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में जानते है।

  • सबसे पहले आपको नई कमर्शियल बिजली कनेक्शन का फॉर्म प्राप्त करना होगा। ये आपको बिजली वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या बिजली विभाग के कार्यालय से मिल जायेगा। इसके साथ ही किसी स्टेशनरी पर भी ऐसे फॉर्म मिल जाते है।
  • फॉर्म मिल जाने के बाद इसे ध्यान से पूरी तरह भरें। इसके आवेदक का नाम, पता और लोड को ध्यान से भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद निर्धारित सभी स्थान पर आवेदक का हस्ताक्षर कराएं।
  • अब सम्बंधित डॉक्यूमेंट की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • आवेदन फॉर्म पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसे निर्धारित फीस के साथ बिजली ऑफिस में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • आवेदन जमा करने के उपरांत उसकी पावती लेना ना भूलें।
  • आपके आवेदन की जाँच के बाद नई कनेक्शन आपको जारी कर दिया जायेगा।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

आज सभी बिजली कंपनियां अपना ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इसमें आप इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित सभी तरह की सुविधाओं का लाभ ले सकते है। इसी के साथ नई कनेक्शन के लिए अप्लाई भी कर सकते है। चलिए इसकी प्रक्रिया क्या इसके बारे में जानते है।

  • सबसे पहले आपको जिस बिजली वितरण कंपनी से कनेक्शन चाहिए उसके ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • अगर आपको आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें में परेशानी आये तब नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताये।
  • वेब पोर्टल खुलने के बाद मेनू में दिए गए Online New Connection ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नई इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन का फॉर्म खुलेगा। इसे ध्यान से भरें।
  • फिर सम्बंधित सभी दस्तावेज को अपलोड करें।
  • अब निर्धारित शुल्क को ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से पटा दें।
  • इसके बाद आपके आवेदन की रिसिप्ट स्क्रीन में दिखाई देगा। इसे सुरक्षित रखें।
  • आवेदन की जाँच के बाद आपको नई कमर्शियल बिजली कनेक्शन मिल जायेगा।

सारांश :

कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही सभी जरुरी डॉक्यूमेंट विभाग में जमा करने होंगे। फिर आपके आवेदन की जांच उपरांत आपको कमर्शियल बिजली कनेक्शन जारी हो जायेगा। कमर्शियल बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए घरेलु कनेक्शन की अपेक्षा में ज्यादा प्रक्रिया लगता है। क्योंकि व्यवसायिक कनेक्शन एचटी कनेक्शन होते है, जिसमें अधिक बिजली की खपत होती है।

घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले पूरी जानकारी

बिजली कनेक्शन नया Price लिस्ट

बिजली कनेक्शन काटने के नया नियम

बिजली कनेक्शन की लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन

बिजली कनेक्शन का स्टेटस कैसे चेक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

कमर्शियल कनेक्शन कैसे होता है ?

कमर्शियल कनेक्शन आवेदन करने के उपरांत पूरी जाँच प्रक्रिया के बाद होता है। कमर्शियल कनेक्शन में हाई वोल्टेज बिजली सप्लाई करनी होती है, इसलिए बिजली विभाग गहन जाँच के बाद हो कनेक्शन जारी करता है। इसके साथ ही सभी डॉक्यूमेंट की बारीकी से जाँच किया जाता है।

कमर्शियल कनेक्शन कितने वाट का होता है ?

कमर्शियल कनेक्शन 15 से 20 किलो वाट का होता है। जरुरत के अनुसार ये कम या ज्यादा हो सकता है। क्योंकि व्यावसायिक उपयोग में बहुत ज्यादा बिजली की खपत होती है। इसलिए अधिक किलोवॉट का कनेक्शन लगाया जाता है।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन लगवाने में कितना खर्च आता है ?

कमर्शियल बिजली कनेक्शन लगवाने में खर्च आपके द्वारा दिया गया विद्युत लोड के अनुसार आता है। जैसे आपको कितने किलोवॉट बिजली कनेक्शन चाहिए, इस पर कनेक्शन का खर्च निर्भर करता है। अधिक लोड वाले कनेक्शन के लिए अधिक और कम लोड कनेक्शन का खर्च कम आता है।

सारांश :

कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीका यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति नई इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन ले पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या commercial electricity connection से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नई कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने की जानकारी हम सभी के लिए काफी उपयोगी है इसलिए इस जानकारी को शेयर जरूर करे। इससे अन्य लोगों को भी नई कनेक्शन के लिए आवेदन करने में आसानी होगी। इस वेबसाइट पर बिजली से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप नई नई जानकारी पाना चाहते हो तो तब गूगल सर्च बॉक्स पर www.bijlibillcheck.com सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

1 thought on “कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले पूरी जानकारी”

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें