बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें bijli bill ka account number kaise pata kare : वर्तमान में सभी पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने बिजली बिल से सम्बंधित सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अब बिजली बिल चेक करने या बिल पेमेंट करने के लिए बिजली ऑफिस की लंबी कतार में खड़े होने की जरुरत नहीं है। अब ये सुविधाएँ आपको घर बैठे मिल रहा है। लेकिन इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता होना जरुरी है।
आज कई ऐसे उपभोक्ता है जिसके घर बिजली मीटर तो लगा है लेकिन उन्हें अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर नहीं मालूम। इससे उन्हें बिजली बिल से सम्बंधित सर्विस जैसे – बिजली बिल चेक करना या बिल पेमेंट करने में परेशानी आती है। अगर आप भी अपना अकाउंट नंबर भूल गए है, तो परेशानी होने की जरुरत नहीं है। यहाँ हम आपको बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता करने का तीन तरीका बता रहे है। तो चलिए शुरू करते है।
बिजली बिल का अकाउंट नंबर क्या है ?
बिजली बिल का अकाउंट नंबर उपभोक्ताओं को जारी किया जाने वाला 10 या 12 अंको का यूनिक नंबर होता है। इसके द्वारा आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है, ऑनलाइन अपना बिल पेमेंट कर सकते है। इसके साथ ही बिजली बिल से सम्बंधित ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते है।
10 अंको का बिजली बिल का अकाउंट नंबर मुख्यतः शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए जारी किया जाता है। इसी तरह 12 अंको का बिजली बिल का अकाउंट ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जारी किया जाता है। बिजली बिल से सम्बंधित सेवाओं का लाभ लेने के लिए अकाउंट नंबर आपके पास होना बहुत आवश्यक है।
बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें ?
पहला तरीका -:
बिजली बिल का अकाउंट नंबर आपके किसी भी पुराने बिजली के बिल में मिल जायेगा। बस आपको अपने घर में रखे पुराने बिजली बिल को खोजना है और उसे चेक करना है। पुराने बिल में बिजली बिल का अकाउंट नंबर आपको कहाँ मिलेगा, इसे आप नीचे इमेज में चेक कर सकते है –
दूसरा तरीका -:
अगर आपके पास कोई भी पुराना बिजली का बिल नहीं है, तो ऐसे स्थिति में आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है। चलिए जानते है कैसे –
- बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता करने के लिए सबसे पहले टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कीजिये।
- कॉल में आपको अलग – अलग विकल्प सुनाया जायेगा। इसमें से आपको कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुनें।
- कस्टमर केयर अधिकारी से कॉल कनेक्ट होने पर उन्हें बताएं कि आपको अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता करना है।
- कस्टमर केयर अधिकारी आपसे आपका नाम, पता, पावर हाउस का नाम एवं अन्य जानकारी वेरीफाई करेगा।
- आप उन्हें सभी जानकारी सही सही बताएं। क्योंकि कोई जानकारी गलत बताने से डिटेल वेरीफाई नहीं होगा और कस्टमर केयर अधिकारी आपकी सहायता करने के लिए मना कर सकता है।
- जैसे ही आपके द्वारा बताई गई जानकारी वेरीफाई होगा, कस्टमर केयर अधिकारी आपको बिजली बिल का अकाउंट नंबर बता देगा।
- इस तरह आप बहुत आसानी से अपना बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता कर सकते है।
तीसरा तरीका -:
ऊपर हमने आपको दो तरीका बताया है, जिससे आप अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता कर सकते है। अगर उन दोनों तरीकों से भी आपको अकाउंट नंबर नहीं मिले तब इस तीसरे तरीके के द्वारा भी पता कर सकते है। इसके लिए आपको आपके विद्युत विभाग की नजदीकी ऑफिस में जाना होगा। इसके बाद सम्बंधित अधिकारी को बताना है कि आपको अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर नहीं पता है और ना ही आपके पास कोई पुरानी बिजली का बिल है।
विद्युत विभाग के अधिकारी आपसे आपका नाम, पता के साथ अन्य जानकारी पूछेगा। फिर आपके एरिया का फाइल निकालकर आपके बिजली बिल की डिटेल चेक करेगा। डिटेल मैच होने के बाद आपको आपके बिजली बिल का अकाउंट नंबर मिल जायेगा।
इसे पढ़ें – घर का बिजली बिल कैसे चेक करें
बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर जान पायेगा। अगर इसमें आपको कोई और परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता करने की जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !