घर का बिजली बिल कैसे चेक करें 2024

घर का बिजली बिल कैसे चेक करें ghar ka bijli bill kaise check kare : अगर हमारे घर में मीटर लगा है तब प्रतिमाह बिजली का बिल जरूर आता होगा। लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि हमें बिजली बिल ही नहीं मिलता जिसके कारण समय पर बिल पेमेंट नहीं कर पाते। इसी समस्या को ध्यान में रखकर बिजली कंपनियों ने ऑनलाइन सुविधा शुरू किया है। जिससे अब आप ऑनलाइन अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकेंगे।

विद्युत वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन सर्विस शुरू किया है। जिससे अब हम बिजली बिल से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है। लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को बिल चेक करने की निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में पता नहीं है। इसलिए यहाँ हम by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि अपने घर का बिजली बिल कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।

अपने घर का बिजली बिल कैसे चेक करें ?

स्टेप-1 बिजली बिल चेक वेबसाइट में जाइये

अपने घर का बिजली बिल चेक करने के लिए हमें बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में cspdcl.co.in टाइप करके एंटर करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 Bill Payment Services को चुनें

विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग -अलग सर्विसेज का ऑप्शन दिखाई देगा। हमें अपने घर का बिजली बिल चेक करना है, इसलिए यहाँ लेफ्ट साइड में Bill Payment Services का विकल्प को चुनें। इसके बाद नीचे Online Bill Payment विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

ghar-ka-bijli-bill-check

स्टेप-3 अपना BP Number एंटर करे

अब स्क्रीन पर आपसे BP number या अकाउंट नंबर भरने के लिए बोला जायेगा। ये BP नंबरया अकाउंट नंबर आपके बिजली बिल में उपलब्ध होगा। डेमो देखने के लिए यहाँ से पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर लीजिये। डाउनलोड होने के बाद ओपन करें। बिजली के बिल में BP नंबर कहाँ मिलेगा ये आप अच्छे से समझ जायेंगे। BP नंबर या अकाउंट नंबर मिल जाने के बाद इसे निर्धारित बॉक्स में उसे भरें और सबमिट कर दीजिये।

ghar-ka-bijli-bill-check

स्टेप-4 Verification Code वेरीफाई करे

अब स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स एवं नीचे वेरिफिकेशन कोड दिखाई देगा। यहाँ नीचे जैसा कोड दिया गया है, उसे देखकर निर्धारित खाली बॉक्स में भरें। वेरिफिकेशन कोड को सही से भरने के बाद सबमिट कर दीजिये।

ghar-ka-bijli-bill-check

स्टेप-5 घर का बिजली बिल चेक करें

जैसे ही वेरिफिकेशन कोड वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर बिजली बिल का विवरण खुल जायेगा। इसमें उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, बिल माह एवं उस माह कितना बिजली बिल आया है, उसका विवरण दिया रहेगा। यहाँ आप अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते है।

ghar-ka-bijli-bill-check

राज्यवार घर का बिजली बिल चेक करें

यहाँ हमने आपको एक राज्य के द्वारा पूरी प्रक्रिया बताया कि अपने घर का बिजली का बिल चेक कैसे करें। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के उपभोक्ता भी चेक कर सकते है। नीचे टेबल में राज्य का नाम एवं घर का बिजली बिल चेक करने का लिंक दे दिया है। इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को चुनें –

राज्य का नामघर का बिजली बिल चेक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहारनॉर्थ बिहार
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

सारांश -:

घर का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट में जाना है। इसके बाद मेनू में बिजली बिल विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर एंटर करना है। फिर कॅप्टचा कोड भरकर सबमिट कर देना है। जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर आपके घर का बिजली बिल खुल जायेगा। यहाँ आप वर्तमान मन का बिजली बिल चेक कर सकते है।

घर का बिजली बिल कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी उपभोक्ता ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपने घर का बिजली बिल निकाल चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

अपने घर का बिजली बिल चेक कैसे करें, इसकी जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये –  bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

2 thoughts on “घर का बिजली बिल कैसे चेक करें 2024”

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें