बिजली बिल का रसीद डाउनलोड कैसे करें 2024

बिजली बिल का रसीद डाउनलोड करें bijli bill ka rasid kaise nikale : बिजली बिल पटाते समय कभी – कभी हम भूल जाते है कि पिछले महीने बिल पटाया था या नहीं और पटाये थे तो कितना ? अगर पहले जमाने की बात होती तब बिजली बिल का रसीद प्राप्त करने के लिए आपको बिजली ऑफिस जाना पड़ता। लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है, जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से बिजली बिल का रसीद निकाल पाएंगे।

बिजली बिल का रसीद निकालने की सुविधा पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके लिए आपको निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को रसीद निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि बिजली बिल का रसीद कैसे निकाले ? तो चलिए शुरू करते है।

बिजली बिल का रसीद कैसे निकाले ऑनलाइन ?

स्टेप-1 upcl.org वेबसाइट में जाइये

बिजली बिल का रसीद प्राप्त करने के लिए सबसे पहले पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में www.upcl.org टाइप करके सर्च कीजिये या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 Quick Bill Payment को चुनें

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कई सर्विस का विकल्प दिखाई देगा। हमें अपना बिजली बिल का रसीद निकालना है, इसलिए यहाँ मेनू में Quick Bill Payment विकल्प को सेलेक्ट करें।

bijli-bill-ka-rasid-kaise-nikale

स्टेप-3 बिजली बिल अकाउंट नंबर एंटर करें

अब स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स खुलेगा। इसमें सबसे पहले सर्विस कनेक्शन नंबर या बिजली बिल का अकाउंट नंबर एंटर करना है। ये नंबर आपके किसी भी पुराने बिजली बिल में मिल जायेगा। इसके बाद वेरिफिकेशन कोड को एंटर करके Submit कर दीजिये।

bijli-bill-ka-rasid-kaise-nikale

स्टेप-4 View Receipt विकल्प को चुनें

जैसे आपका सर्विस कनेक्शन नंबर या अकाउंट नंबर वेरीफाई होगा, आपके वर्तमान माह की बिजली बिल का विवरण स्क्रीन में खुल जाएगी। बिजली बिल की रसीद प्राप्त करने के लिए ऊपर View Receipt विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

bijli-bill-ka-rasid-kaise-nikale

स्टेप-5 बिजली बिल रसीद डाउनलोड करें

जैसे ही आप View Receipt विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर बिजली बिल का रसीद खुल जायेगा। इसमें रसीद नंबर, ऑफिस का नाम और पेमेंट दिनांक दिया रहेगा। इसके साथ ही उपभोक्ता से सम्बंधित जानकारी के साथ कितना बिल पटाया गया था उसका विवरण भी दिया रहेगा। बिजली बिल की रसीद को आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हो।

bijli-bill-ka-rasid-kaise-nikale

सारांश -:

बिजली बिल की रसीद प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट में जाइये। इसके बाद दिए गए विकल्प में से Quick Bill Payment को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना कनेक्शन नंबर या अकाउंट नंबर को एंटर करके सबमिट कर दीजिये। जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा, बिजली का बिल स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ View Receipt विकल्प को सेलेक्ट करके अपना बिजली बिल का रसीद निकाल सकते हो।

बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले 3 तरीका

कनेक्शन नंबर से बिल कैसे निकाले

बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं

विद्युत बिल कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन

सामान्य प्रश्न (FAQ)

बिजली बिल की रसीद कैसे निकाले ?

बिजली बिल की रसीद निकालने के लिए सबसे पहले पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके बाद मेनू में बिजली बिल चेक विकल्प को सेलेक्ट करना है। अब अपना कंस्यूमर नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। फिर आपके द्वारा पेमेंट किये गए बिल की डिटेल्स खुल जायेगा। यहाँ प्रिंट बटन के द्वारा बिल की रसीद डाउनलोड कर सकते है।

बिजली बिल भुगतान की रसीद डाउनलोड कैसे करें ?

बिजली बिल भुगतान की रसीद डाउनलोड करने के लिए अपने बिजली सप्लाई कंपनी की वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में बिजली बिल पेमेंट विकल्प को चुनें। अब अपना कंस्यूमर नंबर भरकर सबमिट कीजिये। इसके बाद बिल भुगतान करके रसीद डाउनलोड कर सकते है।

बिजली बिल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

बिजली बिल की ऑफिसियल वेबसाइट अलग – अलग पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का अलग – अलग होता है। अगर आपके घर में कोई भी पुराना बिजली बिल होगा तो उसमें बिजली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट दिया होगा। आप चेक कर सकते है। इसके अलावा बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी का नाम गूगल पर सर्च करके भी ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है।

बिजली बिल का रसीद डाउनलोड कैसे करें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बताया है। अब कोई भी उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपना बिजली बिल का रसीद प्राप्त कर पायेगा। अगर रसीद प्राप्त करने में आपको कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

बिजली बिल का रसीद ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट हम इलेक्ट्रिसिटी बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें