दिल्ली में बिजली का बिल कैसे चेक करें 2024

दिल्ली में बिजली का बिल कैसे चेक करें delhi me bijli ka bill kaise check kare : अगर आप एक बिजली उपभोक्ता है, तो प्रतिमाह आपको बिजली का बिल जरूर मिलता होगा। लेकिन अब विद्युत वितरण कंपनी ने ऑफिसियल वेबसाइट भी उपलब्ध कराया है। जहाँ आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से बिजली का बिल चेक और पेमेंट कर सकते है।

दिल्ली बिजली का बिल चेक करने के लिए BSES की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। लेकिन अधिकांश बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सही प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि दिल्ली बिजली का बिल कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।

दिल्ली में बिजली का बिल कैसे चेक करें ?

स्टेप-1 bsesdelhi.com को ओपन करें

delhi bijli bill check करने के लिए सबसे पहले BSES की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में www.bsesdelhi.com टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप बीएसईएस की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 Power Limited को सेलेक्ट करें

BSES की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे। BSES Rajdhani Power Limited और BSES Yamuna Power Limited में आपके घर जिस पॉवर लिमिटेड से बिजली सप्लाई होती है, उसे सेलेक्ट कीजिये।

delhi-bijli-bill-check

स्टेप-3 New User Account बनाइये

दिल्ली बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास username और password होना चाहिए। इसके लिए मेनू में My Account विकल्प को चुनें। इसके बाद New User Sign UP को सेलेक्ट करके अपना अकाउंट क्रिएट कर लें। (अगर आपके पास पहले ही username और password है तो अगले स्टेप को फॉलो करें)

delhi-bijli-bill-check

स्टेप-4 View And Pay Bill को सेलेक्ट करें

अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए पॉवर लिमिटेड की वेबसाइट ओपन हो जायेगा। अपना बिजली बिल चेक करने के लिए यहाँ मेनू में BILLING विकल्प को चुनें। इसके बाद View And Pay Bill विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

delhi-bijli-bill-check

स्टेप-5 अपने अकाउंट में लॉगिन कीजिये

अपना बिजली बिल चेक करने के लिए अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। इसके लिए अपना username और password एंटर करें। फिर Login बटन को सेलेक्ट करके अकाउंट में लॉगिन कर लें।

delhi-bijli-bill-check

स्टेप-6 दिल्ली बिजली का बिल चेक करें

जैसे ही अपने विद्युत सप्लाई करने वाली कंपनी की वेबसाइट में लॉगिन हो जायेंगे, स्क्रीन पर बिजली बिल चेक करने का विकल्प आएगा। यहाँ View And Pay Bill विकल्प को सेलेक्ट करने अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।

ध्यान दें कि अगर आप BSES की ऑफिसियल वेबसाइट में बिना अकाउंट बनाये अपना बिजली बिल चेक करना चाहते है, तो मोबाइल एप्प से भी दिल्ली का बिजली बिल चेक कर सकते है। इसके लिए इसे पढ़ें – बिजली बिल चेक करने वाला एप्प

सारांश -:

दिल्ली में बिजली का बिल चेक करने के लिए सबसे पहले www.bsesdelhi.com की वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद अपने पॉवर लिमिटेड कंपनी को सेलेक्ट करें। इसके बाद अगर आपका अकाउंट नहीं बना है, तो पहले अकाउंट बनाकर अपना username और password बना लें। फिर बिलिंग मेनू में जाकर View And Pay Bill को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करके बिजली का बिल चेक कर सकते है।

इसे पढ़ें – ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें घर बैठे

दिल्ली में बिजली का बिल कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकरी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बताया है। अब दिल्ली के कोई भी बिजली उपभोक्ता बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपना बिजली का बिल देख पाएंगे। अगर अपना बिजली बिल चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या इसके बारे में आपके कोई अन्य सवाल है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

दिल्ली बिजली का बिल ऑनलाइन देखने की जानकारी सभी दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम इलेक्ट्रिसिटी बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी प्रदान करते है। अगर आप बिजली बिल से सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें