बिजली बिल चेक करने वाला टॉप 5 एप्प 2024

बिजली बिल चेक करने वाला एप्प bijli bill check karne wala apps : मोबाइल के लिए ढेर सारे ऐप्स आ चुके है, जिसके कारण आज लगभग हर तरह की सुविधा मोबाइल में मिलने लगा है। इसी के साथ बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स भी उपलब्ध हो चुका है, जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से बस दो मिनट में अपना बिजली बिल चेक कर सकेंगे और चाहे तो बिल पेमेंट भी कर सकेंगे।

वैसे तो कम्पटीशन बढ़ जाने के कारण ढेर सारे बिजली बिल चेक करने वाला एप्प उपलब्ध हो चुका है। जिसके कारण हम थोड़ा कंफ्यूज हो सकते है कि इनमें से सबसे अच्छा बिजली बिल चेक करने का ऐप कौन सा है ? यहाँ हम इसी की जानकारी दे रहे है और आपको बता रहे है कि सबसे आसान और अच्छा बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स कौन सा है। तो चलिए जानते है।

बिजली बिल चेक करने का ऐप कौन सा है ?

  1. PhonePe
  2. Google Pay
  3. Suvidha App
  4. UP Electricity Bill Check App
  5. Bihar Bijli Bill Pay App
  6. CSPDCL Mor Bijlee
  7. Haryana Bijli Bill Check
  8. Electricity Bill Check Online App

वैसे तो आप विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हो। लेकिन इसके अलावा बिजली बिल चेक करने वाला एप्प भी उपलब्ध है, जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से अपना बिल चेक और पेमेंट कर सकेंगे।

कुछ विद्युत वितरण कंपनी ने अपना ऑफिसियल बिजली बिल चेक करने वाला एप्प बनाया है। लेकिन एक ऐसा एप्प भी उपलब्ध है, जिसके द्वारा भारत के सभी राज्यों की बिजली बिल चेक किया जा सकता है। हमारे अनुसार बिजली बिल चेक करने का सबसे अच्छा ऐप है – फोनपे।

फोनपे एक वॉलेट एप्प है, जिसमें UPI, Payment, Recharge की सुविधा मिलती है। लेकिन इसके साथ ही आप बहुत ही आसानी से सिर्फ 2 मिनट में अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। तो चलिए आपको स्टेप by स्टेप बताते है कि इस बिजली बिल चेक करने वाला एप्प के द्वारा अपना बिजली बिल कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।

स्टेप-1 Electricity विकल्प को सेलेक्ट करें

फोनपे एप्प से बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PhonePe एप्प को डाउनलोड कर लें। इसके बाद ओपन करके अपने मोबाइल नंबर के द्वारा फोनपे अकाउंट बना लीजिये। अब फोनपे एप्प को ओपन करें और Electricity विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

bijli-bill-check-karne-wala-apps

स्टेप-2 Biller यानि बिजली कंपनी चुनें

अब स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों में सप्लाई करने वाली बिजली कंपनियों की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें आपको अपनी बिजली कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है। आपके घर में किस बिजली कंपनी की बिजली सप्लाई होती है, इसे आप अपने बिजली के बिल में देख सकते है।

bijli-bill-check-karne-wala-apps

स्टेप-3 Business Partner नंबर भरें

फोनपे एप्प पर बिजली बिल चेक करने के लिए आपसे Business Partner Number पूछा जायेगा। ये आपके बिजली बिल में लिखा हुआ होता है। इसे चेक करके निर्धारित बॉक्स में भरें और Confirm कर दें।

bijli-bill-check-karne-wala-apps

स्टेप-4 एप्प से बिजली बिल चेक करें

जैसे ही आपके बिजली बिल का अकाउंट नंबर वेरीफाई होगा, बिजली बिल की डिटेल स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ कस्टमर का नाम और कितना बिजली बिल बकाया है, उसे आप चेक कर सकते है।

bijli-bill-check-karne-wala-apps

स्टेप-5 एप्प से बिजली बिल पेमेंट करें

फोनपे से बिजली बिल चेक करने के साथ – साथ बहुत आसानी से अपना बिल पेमेंट भी कर सकते हो। बिजली बिल पटाने के लिए यहाँ Proceed to Pay विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

bijli-bill-check-karne-wala-apps

बिजली बिल चेक करने के लिए फोनपे एप्प काफी अच्छा है। इसके अलावा दूसरे एप्प जैसे – पेटीएम, गूगल पे के द्वारा भी बिजली चेक और पेमेंट कर सकते हो।

आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक करे

बिजली बिल का रसीद कैसे प्राप्त करें

विद्युत बिल कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन

बिजली बिल चेक एप्प से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है ?

बिल चेक करने वाला सबसे अच्छा ऐप वॉलेट एप्प फोनपे है। इसके अलावा गूगल पे, पेटीएम भी बिजली बिल चेक करने के लिए काफी अच्छा है। साथ ही कुछ बिजली वितरण कंपनियों ने अपना ऑफिसियल बिल चेक करने वाला ऐप बनाया है। उसके द्वारा भी आप अपना बिल देख सकते है।

बिजली बिल ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

बिजली बिल ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर ओपन करें। अब सर्च बॉक्स में phonepe टाइप करके सर्च कीजिये। इसके बाद इनस्टॉल बटन को सेलेक्ट करके एप डाउनलोड सकते है। इसके अलावा अगर आप अन्य बिजली बिल ऐप डाउनलोड करना चाहते है, तो उसे भी सर्च बॉक्स में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

बिजली बिल चेक करने वाला सॉफ्टवेयर कौन सा है ?

बिजली बिल चेक करने वाला एप्प और उस एप्प से बिजली बिल चेक कैसे करें, इसकी जानकारी यहाँ स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के बिजली बिल चेक करने वाला ऐप के द्वारा अपना बिल देख पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

बिजली बिल चेक करने का ऐप कौन सा है, इसकी जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। सलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये –  bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें