ग्रामीण बिजली बिल List 2023 : ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट प्रदान करने के लिए सरकार योजना लाया जाता है। इससे घरेलु या कृषि उपयोग हेतु बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को काफी छूट मिलती है। लेकिन ऐसी योजनाओं का लाभ सिर्फ उन्हीं परिवारों को मिलता है, जिनका नाम लाभार्थी सूची में शामिल हो। अगर आप भी इस सूची में अपना नाम देखना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। क्योंकि इसमें हम बता रहे है कि ग्रामीण बिजली बिल List ऑनलाइन कैसे देखें ?
निःशुल्क विद्युत कनेक्शन या बिजली बिल में छूट प्रदान करने की योजना समय – समय पर आती रहती है। जिससे ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिल में छूट देकर आर्थिक सहायता प्रदान किया जा सकें। ऐसी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। यानि आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हो। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पाते है। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ें के बाद आप बहुत आसानी से ग्रामीण बिजली बिल List ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।
ग्रामीण बिजली बिल List ऑनलाइन कैसे देखें ?
मध्य प्रदेश में सरल बिजली बिल योजना चालू किया गया है। इसकी लिस्ट हम ऑनलाइन चेक कर सकते है। नीचे हमने इसकी पूरी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़िए –
स्टेप-1 sambal.mp.gov.in वेब पोर्टल को खोलें
एमपी ग्रामीण बिजली बिल List ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले हमें sambal.mp.gov.in वेब पोर्टल में जाना है। इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक हमें यहाँ दे दिया है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – सरल बिजली बिल योजना के लाभार्थी
स्टेप-2 जिला, निकाय एवं ग्राम पंचायत चुनें
सम्बल वेब पोर्टल खुल जाने के बाद सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने निकाय का नाम चुनना है। फिर अपने ग्राम पंचायत/जोन का नाम सेलेक्ट करना है। फिर दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर रिपोर्ट देखें बटन को सेलेक्ट करें। जैसे – नीचे स्क्रीनशॉट में हमें बताया है।
स्टेप-3 ग्रामीण बिजली बिल List देखें
जैसे ही आप अपने जिला, निकाय एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर ग्रामीण बिजली बिल List खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम, उपभोक्ता क्रमांक, मीटर कनेक्शन धारी का नाम, उपभोक्ता क्रमांक आदि विवरण चेक कर सकते हो।
स्टेप-4 बिजली योजना की फुल लिस्ट देखें
आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत में 100 से अधिक उपभोक्ता का नाम होने से उसे 2 लिस्ट बनाया जायेगा। यानि स्क्रीन पर आपको पहले 100 लाभार्थी का नाम शो करेगा। अगर इसमें आपका नाम नहीं हो तब सबसे नीचे 2 (दूसरा) लिस्ट को सेलेक्ट करें। इसी तरह जितने भी लिस्ट होंगे उन सभी में आपको अपना नाम देखना है।
इस तरह MP ग्रामीण बिजली बिल List ऑनलाइन देख सकते है। अगर आप अन्य किसी राज्य से है, तो आप गूगल पर ऐसे सर्च करें – ग्रामीण बिजली बिल List (अपने राज्य का नाम) जैसे अगर आप बिहार से है तब ऐसे सर्च करें – ग्रामीण बिजली बिल List bihar इसके बाद जो भी सरकारी योजना संचालित होगी उसकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट में आ जाएगी।
बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है
सारांश –
ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले sambal.mp.gov.in वेबसाइट में जाना है। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद सबमिट करना है। जैसे ही सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ आप चेक कर सकते है कि लिस्ट में किनका किनका नाम आया है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट में नाम नहीं है तो आपको फिर से आवेदन करना होगा। या अगर आपके पहले किये आवेदन में कोई त्रुटि हो तब उसे सुधार कर फिर से जमा करना होगा। आपके आवेदन और डॉक्यूमेंट की जाँच उपरांत आपका नाम भी ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट में आ जायेगा।
ग्रामीण बिजली बिल List UP चेक करने के लिए यूपी पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद कनेक्शन सर्विस में नई कनेक्शन लिस्ट विकल्प को चुनें। अब जिसका – जिसका नया कनेक्शन आया होगा, उसकी लिस्ट यहाँ दिखाई देगा। अगर ऑनलाइन चेक नहीं कर पाए तो नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर भी लिस्ट देख सकते है।
ग्रामीण बिजली बिल List Bihar चेक करने के लिए अपने क्षेत्र के अनुसार साउथ बिहार या नार्थ बिहार की बिजली विभाग की वेबसाइट में जाना है। फिर कनेक्शन सर्विस में कनेक्शन लिस्ट विकल्प को चुनें। यहाँ जिनका – जिनका नाम लिस्ट में होगा उसकी सूची दिखाई देगी। अगर ऑनलाइन लिस्ट चेक करने में कोई परेशानी आये तो बिहार बिजली विभाग के कार्यालय में भी बिजली बिल लिस्ट चेक कर सकते है।
ग्रामीण बिजली बिल List कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन लाभार्थी सूची में नाम चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बिजली से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट देखने की जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करने से काफी लोगों को मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप एक बिजली उपभोक्ता है और बिजली बिल से सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !
Please give me Account number
विधुत विभाग
महोदय
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी राधेश्याम पांडेय s/o स्व.श्री छेदीलाल पाण्डेय
बिजली विभाग में कई बार बिल जमा करने के लिए गए लेकिन बिजली का बिल नहीं जमा हुआ , मीटर लगा है मैं कहा सर नहीं मिला है तो बोलें बिना मीटर रीडिंग के नहीं जमा होगा हमने कहा सर मीटर नहीं मिला तो हम कहां से लेकर आए , बिना मीटर रीडिंग के कुछ नहीं होगा ,
श्री मान जी
कारण यह है कि जब कनेक्सन हुआ था तब मीटर नहीं मिला ,बोला गया कि मीटर नहीं है जब मीटर अजाऐगा तो मीलेगा
2017मे कनेक्सन हुआ और 2021मे मीटर मिला इतने के बाद मिला भी मुझे गलत बताया जा रहा है मैं जेई से भी मिले थे उन्होंने बताया कि मीटर रीडिंग चालू कराओ ,सर लेकिन भी मीटर रीडिंग चालू नहीं हुई है और ऐसे में बिजली का बढ़ता जा रहा है सर मेरे कनेक्सन का मीटर रीडिंग चालू कराने की कृपा करें ताकि मैं अपना बिल जमा कर सकें
सर कनेक्सन धारक नाम श्री राधेश्याम पांडेय s/o. स्व श्री छेदीलाल पाण्डेय
कनेक्सन नम्बर 751701893042 , ये नम्बर हमारे रसीद में है और मुझे पता चला ये नम्बर नहीं है दूसरा नम्बर 741701893042 है लेकिन मीटर रीडिंग चालू नहीं हुई है
श्रीमान जी आप से निवेदन है कि आप मेरे कनेक्सन की मीटर रीडिंग चालू कराने की कृपा करें
आप का कनेक्शन
राधेश्याम पांडेय s/o स्व.श्री छेदीलाल पाण्डेय
दिनांक 24.09.2022 🇳🇪🙏🇳🇪
Hamara Bil Jama Nahin Hua Hai
Hamara bijali bil jyada a raha hai aapse nivedan hai ki kam karvane ki kripa Karen
महोदय
ग्राम अंजान शहीद में हमारा नलकूप कैनिकशन था हमारे पिता के नाम जिस्की जानकारी चाहिए नाम है मुख्तार जुबेर
Bijali nahi aa rahi hai
Ghaw me
Bijli kaise katwaye
Bhut jyda bill aa rha he
सर आप इसे पढ़ें – बिजली का बिल कम करने के लिए क्या करना चाहिए
निवेदन है कि हमारी बिजली विल बहुत ही गलत आ रही है उसे ठीक करने का कष्ट करे ।
सर आप इसे पढ़ें – बिजली बिल ज्यादा क्यों आता है ये है असली कारण
Vijali bill ki list chack
Hamko bas A/C no chaiye
सर, आप इसे पढ़ें – बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें
Hamare ghar par aakar mittar laga gaye 2 Mahina ho gya abhi tak bijli Bill nahi diye hai
Lagate samay 2hajar rupees bhi lekar chale gye hamko bas a/c no chaiye
सर, आप इसे पढ़ें – बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें
Pass book lagana h
New connection
Hum bijli bil har mahine jama karte he hamara mitar kharab ho gya humne mitar change karwadiya usme 44000 rupye ki reding ruki hui hai itna pesa hum kaha se jama kare aawedan he bijli vibhag hamari kuch help kare
कनेक्शन चालू नहीं है बिजली बिल आया हाय लिए
Hamare ghar per bahut jyada aata hai har mahine bharate Hain ham bheel
Gorakhpur Uttar pardesh ka village wise list kaise check kre
Mera Bil Nahin a raha hai 1Sal se
Mera bill bahut jyada aap raha hai
Bijli bill dekhana hai
सर आप इसे पढ़ें – बिजली का बिल देखना है कैसे देखें
Hamri yeha bijli bill nikali bala we nahi ataa hai
Hamara bijli ka bill is 10 mahine me jyada aa gaya hi
Bijli bill seelip not to my house