नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ऑनलाइन

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले name se bijli bill kaise nikale : कई बार ऐसे होता है कि हमें बिजली बिल मिलता ही नहीं। ऐसे स्थिति में हमें कितना बिल पटाना है ये जान नहीं पाते। लेकिन अब बिल निकालने की सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है। आप अपने बिल आईडी के द्वारा बहुत आसानी से घर बैठे बिजली बिल निकाल सकते है। अगर आपके पास बिल आईडी नहीं है, तो नाम से भी पता कर सकते है।

सभी विद्युत वितरण कंपनी ने अपना ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सम्बंधित कई सुविधाएँ मिलती है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम नाम से बिजली बिल कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप प्रदान कर रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।

name-se-bijli-bill-kaise-nikale

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ?

  1. नाम से बिजली निकालने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाइये।
  2. अब अपना आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी दिखाकर बिल नंबर, अकाउंट नंबर या बीपी नंबर प्राप्त कीजिये।
  3. बिजली बिल का आईडी मिल जाने के बाद सबसे पहले अपने विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये।
  4. बिजली विभाग की वेबसाइट खुल जाने के बाद Bill Payment Services का विकल्प सेलेक्ट कीजिये।
  5. इसके बाद Online Bill Payment विकल्प को सेलेक्ट करें।
  6. अब BP number या account number या K number या CA number या Service Number या IVRS Number भरकर सबमिट करें।
  7. जैसे ही अपनी बिल आईडी भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर बिजली बिल निकल जायेगा। आप यहाँ अपना बिल डिटेल चेक कर सकते है।
  8. आप चाहे तो अपना बिल ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है।

अपने नाम से बिजली बिल चेक करने का राज्यवार लिंक

बिजली बिल की आईडी के द्वारा बिजली बिल कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेट वाइज भी बताया है। नीचे टेबल में राज्य का नाम और बिजली बिल निकालने का लिंक दिया है। आप अपने राज्य का नाम खोजें और दिए गए लिंक को चुनें।

राज्य का नामबिजली बिल निकाले
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहारनॉर्थ बिहार
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)यहाँ क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सारांश –

नाम से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर या कंज्यूमर नंबर पता करें। ये आपके पुराने बिजली बिल में या बिजली ऑफिस में मिल जायेगा। इसके बाद बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट ओपन करें। फिर दिए गए विकल्प में से बिजली बिल चेक करने विकल्प चुनें। अब अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर एंटर करें और सबमिट कीजिये। डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में ओपन हो जाएगी। इसे आप चेक कर सकते है।

कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले 3 तरीका

घरेलू बिजली बिल माफी योजना

बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मैं अपने नाम से बिल कैसे निकालूं ?

अपने नाम से बिजली बिल निकालने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय में जाइये। वहां बिजली अधिकारी आपको बिल बता देंगे। वहां अपना उपभोक्ता नंबर पता करके नोट कर लीजिये। फिर आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा बिजली बिल चेक कर पाएंगे।

अपने नाम से बिजली बिल जमा कैसे करें ?

अपने नाम से बिजली बिल जमा करने के लिए आपको उपभोक्ता संख्या मालूम होनी चाहिए। ये आपको किसी भी पुराने बिजली बिल में मिल जायेगा। अब अपने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की वेबसाइट खोलें और उपभोक्ता संख्या एंटर करके सबमिट कीजिये। फिर पेमेंट विकल्प को सेलेक्ट करके बिल जमा कर सकते है।

मीटर किसके नाम से है कैसे चेक करें ?

मीटर किसके नाम से है चेक करने के लिए फोनपे एप्प को ओपन कीजिये। अब इलेक्ट्रिसिटी सर्विस में जाइये। इसके बाद अपना बिजली वितरण कंपनी को सेलेक्ट करके मीटर नंबर एंटर करें। जैसे ही मीटर नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर उपभोक्ता का नाम दिखाई देगा। यहाँ आप देख सकते है कि बिजली मीटर किसके नाम से है।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन अपना बिजली का बिल प्राप्त कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

नाम से बिजली बिल निकालने की जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

46 thoughts on “नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ऑनलाइन”

  1. main Google per se apne ghar ka bijali ka bil jama karna chahti hun jo connection mere Pati ke naam se hai kya main kar sakti hun

    Reply
  2. Mere pas electricity connection number nahi hai ….connection mere grandparents ke naam se hai. Is condition me kaise electricity bill generate kar sakte hai

    Reply
  3. Mere bil bhut jyada aa rhha h koi bi riding nhi krta h bigr riding ke hi bil jari kr dete h na hi bil taim pe phucha te h

    Reply
  4. महोदय, हमारा अंजान शहीद गांव में एक ट्यूबवेल था जिस्की बिजली बिल डिस्कनेक्ट हो गया था उसका रिकॉर्ड चाहिए था नाम है मुख्तार जब्बीर पिन नंबर 276125
    Please contact me

    Reply
  5. राजस्थान के ऊपर क्लिक नहीं हो रहा है

    Reply
  6. नाम से बिजली बिल निकालने के लिए क्या करें

    Reply
  7. My name is sheetu diwakar
    from diya uparhar post bhakanda kaushambi .
    Subject..gram diya uparhar main bijali ki chori bahut hoti hai aur koi check karne bhi nahi aate hai 24 years se aaj tak bijali chori band nahi huaa hai sarkar eske liye aaj tak koi kadam nahi uthai hai.

    Reply
  8. कनेक्सन ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र
    चेतनलाल डोडियार को शंकर डोडियार में चयन करना है और शंकर डोडियार को चेतनलाल डोडियार में चयन करना है

    Reply

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें