कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें

कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि, बिजली का बिल चेक करने के लिए आपके पास कंजूमर नंबर होना चाहिए। तभी आप जान पाएंगे कि, आप के महीने में बिजली का बिल कितना आया है। ऐसे में अगर कंजूमर नंबर के माध्यम से बिजली का बिल चेक करना चाहते हैं, लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है, उसके बारे में कोई भी जानकारी आपके पास नहीं है, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है, आज के इस आर्टिकल के अंदर में आपको यह सभी जानकारी दूंगा।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको कंजूमर नंबर से बिजली के बिल को चेक करने का तरीका बताते हैं। हमने आपको बहुत से तरीके बताए हैं, आप हमारी किसी भी एक तरीके का पालन करके अपने कंजूमर नंबर का दोबारा अपने बिजली के बिल को चेक कर सकते हैं।

check-electricity-bill-by-consumer-number

कंजूमर नंबर की आवश्यकता क्यों है ?

कंज्यूमर नंबर किसी भी बिजली उपभोक्ता के लिए आवश्यक है, क्योंकि इसके बिना आप अपनी बिजली का बिल ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते और ना ही बिजली बिल का पेमेंट कर पाएंगे। ऑनलाइन कितने प्रकार के सुविधा है उसका लाभ लेने के लिए आपके पास कंस्यूमर नंबर होना आवश्यक है।

इसलिए अगर आपके पास कंजूमर नंबर नहीं है, तो आज ही जाकर प्राप्त करें तभी जाकर आप आवश्यक सभी सर्विस और बिजली विभाग के द्वारा दी जा रही कोई अपडेट अगर आपको चाहिए। तो इसके लिए आपके पास कंजूमर नंबर होना चाहिए।

कंज्यूमर नंबर कितने अंक का होता है ?

कंजूमर नंबर कितने अंको का होता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि, आपका कंजूमर नंबर किस राज्य का और किस कंपनी का है। उसके अनुसार ही आपका कंज्यूमर नंबर होगा ग्रामीण क्षेत्रों में कंजूमर नंबर 10 अंकों का होता है। जबकि urban अंचलों में 11 नंबर का होता है, इस बात का ध्यान रखिएगा।

बिजली बिल का कंज्यूमर नंबर कैसे पता करें ?

अगर आप बिजली बिल का कंजूमर नंबर निकालना चाहते हैं, उसके लिए आप 3 तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे, जो इस प्रकार है – 

कंजूमर नंबर पता करने के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन करें

बिजली बिल का कंज्यूमर नंबर निकालने के लिए आपको 1912 पर फोन करना होगा। इसके बाद आपको कॉल में अलग-अलग प्रकार के विकल्प ना जाएंगे, जिनमें से आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन का चयन करना है। जब आपका फोन कस्टमर केयर से कनेक्ट हो जाएगा तब आप उनको बिजली विभाग के द्वारा कहा जाएगा कि, आप अपना कंजूमर नंबर प्राप्त करना चाहते हैं।

इसके बाद अधिकारी आप आपका नाम पता और जहां से आप की बिजली सप्लाई होती है। उसका विवरण यहां पर देना होगा इसके बाद आपको आसानी से कंजूमर नंबर मिल जाएगा।

पुराना बिजली के बिल में कंज्यूमर नंबर देखें

अगर आप अपना कंजूमर नंबर पर आप करना चाहते हैं, तो आपके घर में कोई भी पुरानी बिजली के बिल होगी तो उसमें जाकर आप चेक कर सकते हैं। वहां पर आपका कंज्यूमर नंबर जरुर लिखा हुआ रहता है।

बिजली ऑफिस में जाकर कंज्यूमर नंबर पता करें

तीसरा तरीका यह है कि अगर आपके पास कंजूमर नंबर नहीं है आपको अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय में जाना होगा और वहां पर जाकर आपको अधिकारियों से बात करनी होगी। इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी आपका कंजूमर नंबर कंप्यूटर में सर्च करेंगे और वहां पर जब उन्हें प्राप्त होगा तो उसका विवरण आपको दे देंगे। इस प्रकार आप आसानी से अपना कंजूमर नंबर प्राप्त कर पाएंगे।

कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें ?

कंजूमर नंबर से बिजली का बिल चेक करने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है, जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने- 

  • सबसे पहले आपको अपने बिजली विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको pay & view bills का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना कंजूमर नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने है बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा जहां आप के दिल में लिखा रहेगा आपने कितना यूनिट बिजली खर्च किया है कितना उसका टोटल बिल है और आपका नाम और साथ में कंजूमर नंबर।
  • इसके अलावा अगर आपने पिछले महीने का बिल नहीं चुकाया है, तो उसका भी details आपको यहां पर दिखाई पड़ेगा। 
  • आप चाहे तो अपना बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल चेक करने का राज्यवार लिंक

कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल चेक करने का राज्यवार लिंक यहाँ टेबल में दे रहे है। इस टेबल में सबसे पहले अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को चुनें –

राज्य का नामबिजली बिल चेक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहारनॉर्थ बिहार
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)यहाँ क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

बिजली का बिल चेक करने के लिए कंज्यूमर नंबर की जरूरत क्यों है ?

बिजली का बिल चेक करने के लिए कंजूमर नंबर की जरूरत है, क्योंकि कंजूमर नंबर बिजली इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति का पहचान नंबर होता है। इसके माध्यम से ही उसके घर में बिजली का बिल भेजा जाता जाता है और अगर आपके पास कंजूमर नंबर नहीं है, तो आप ऑनलाइन कभी भी बिजली का बिल चेक नहीं कर सकते ना ही उसका पेमेंट को चेक कर सकते हैं।

हमें कंज्यूमर नंबर कहाँ मिलेगा ?

कंजूमर नंबर आपको बिजली विभाग से मिलेगा इसके अलावा आपके घर में जो बिजली का बिल भेजा जाता है। उसके ऊपर भी कंजूमर नंबर लिखा हुआ आता है वहां पर भी आप जाकर चेक कर सकते हैं।

कंज्यूमर नंबर से बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे देखें ?

कंज्यूमर नंबर से बिजली का बिल चेक करना काफी आसान है, इसके लिए आपको अपने बिजली विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर जाकर आपको बिजली बिल चेक करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। उस पर क्लिक करेंगे और जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी। उसका विवरण देंगे इस प्रकार आप आसानी से बिजली का बिल कंजूमर नंबर से चेक कर सकते हैं। 

सारांश Conclusion

आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको बहुत से ऐसे तरीके बताएं जिसके द्वारा आप कंज्यूमर नंबर से अपने बिजली बिल का पता लगा सकते हैं। यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करना ना भूले, ताकि आपके सभी ऑनलाइन दोस्तों को इसकी जानकारी हो पाए।

यदि आपको कंजूमर नंबर से बिजली बिल देखने में कोई भी समस्या आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा। बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें