उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें (UPPCL)

उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें (UPPCL) bijli bill check uttar pradesh : उत्तर प्रदेश में UPPCL यानि Uttar Pradesh Power Corporation Limited द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है। आपके घर में मीटर लगा हुआ है तब प्रतिमाह आप बिजली बिल का भुगतान करते होंगे। कई बार ऐसा होता है कि हमें बिजली बिल नहीं पाता। ऐसे में कितना बिजली का बिल आया है ये हम नहीं जान पाते। इसी समस्या को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करने की सुविधा प्रदान किया है।

Uttar Pradesh bijli bill online check करने के लिए हमें UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा और अपना अकाउंट नंबर एंटर करना होगा। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए यहाँ हम आसान तरीके से स्टेप by स्टेप बता रहे है कि ऑनलाइन उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन (UPPCL)

उत्तर प्रदेश में बिजली बिल वितरण को दो भागों में बांटा गया है। ग्रामीण (रूरल) और शहरी (अर्बन) इन दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल चेक करने की सुविधा अलग अलग है। चलिए हम सबसे पहले यूपी के ग्रामीण क्षेत्र का बिजली बिल चेक करने के बारे में आपको बताते है।

स्टेप-1 UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट में जाइये

uttar pradesh bijli bill check करने के लिए सबसे पहले हमें अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करना है। इसके बाद UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। यहाँ हमने इसका डायरेक्ट लिंक दे दिया है जिससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Account Number Submit करें

Uttar Pradesh Power Corporation Limited ने ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 12 अंको का अकाउंट नंबर वितरित किया है। ये नंबर आपको पुराने बिजली के बिल में मिल जायेगा। वेबसाइट खुल जाने पर निर्धारित बॉक्स में account no और image verification कोड भरें। इसके बाद Submit बटन को सेलेक्ट करें।

up-bijli-bill-check-rural

स्टेप-3 बिजली बिल की राशि चेक करें

जैसे ही आप account no और image verification कोड भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपको बिजली कितना आया है ये दिखाई देगा। इसके साथ ही इसे कब तक पटाना है उसका due date भी दिखाई देगा।

up-bijli-bill-check-rural

स्टेप-4 यूपी बिजली बिल चेक करें

आप पूरा बिजली का बिल देख सकते है। इसके लिए View/Print Bill बटन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपका बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आप बिजली से सम्बंधित पूरा विवरण चेक कर सकते है।

up-bijli-bill-check-rural

उत्तर प्रदेश शहरी (अर्बन) क्षेत्र का बिजली बिल कैसे देखें ?

ऊपर हमने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र का बिजली चेक कैसे करें इसके बारे में बताया है। ठीक इसी तरह आप शहरी क्षेत्रों का भी चेक कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अलग पेज में जाना होगा। चलिए इसके बारे में भी विस्तार से जानते है।

स्टेप-1 uppclonline.com को ओपन करें

उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल चेक करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट को ओपन करें। आपकी सुविधा के लिए यहाँ हमने इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दे दिया है। इससे आप सीधे वेब पोर्टल को ओपन कर सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करें

यूपीपीसीएल ने शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए 10 अंको का अकाउंट नंबर जारी किया है। इसे आप पुराने बिजली बिल में देख सकते है। वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद निर्धारित बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर भरें। इसके बाद वेरिफिकेशन कोड भरकर View बटन को सेलेक्ट करें।

up-bijli-bill-check-urban

स्टेप-3 उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखें

जैसे आप अकाउंट नंबर भरकर view बटन को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर आपके बिजली का अमाउंट दिखाई देगा। इसमें आप देख सकते है कि बिल पटाने की आखिरी तारीख के पहले और आखिरी तारीख के बात आपको कितना पैसा पटाना होगा।

up-bijli-bill-check-urban

स्टेप-4 बिजली बिल ओपन करें

आप बिल अमाउंट देखने के अलावा पूरा बिजली बिल ओपन कर सकते है। इसके लिए View Bill विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपका बिजली बिल खुल जायेगा। इसमें आप बिल से सम्बंधित पूरा विवरण चेक कर सकते है।

up-bijli-bill-check-urban

सारांश –

उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद अगर आप ग्रामीण क्षेत्र का उपभोक्ता है तो 12 अंको का अकाउंट नंबर और शहरी क्षेत्र से है, तो 10 अंको का अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद view bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे ही डिटेल एंटर करके सबमिट करेंगे, आपका बिजली बिल स्क्रीन पर खुल जायेगा। इस तरह बहुत आसानी से हम बिजली बिल चेक कर सकते है।

गूगल पे पर बिजली का बिल कैसे जमा करें

बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं

घरेलू बिजली बिल माफी योजना

बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें

यूपी बिजली बिल से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

यूपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें ?

यूपी बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए UPPCL की वेबसाइट ओपन करना है। इसके बाद अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर एंटर कीजिये। जैसे ही आपका उपभोक्ता नंबर वेरीफाई होगा, बिजली बिल की डिटेल्स स्क्रीन में खुल जाएगी। यहाँ आप यूपी बिजली बिल चेक कर सकते हो।

बिजली बिल चेक करने के लिए क्या चाहिए ?

ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए बिजली बिल का अकाउंट नंबर चाहिए रहेगा। इसके द्वारा ही आप ऑनलाइन अपना बिल देख पाएंगे। अगर आपको अपना अकाउंट नंबर मालूम तब पुराने बिल में देख सकते है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1912 या विद्युत कार्यालय से भी बिल अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते है।

ऑनलाइन उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे पटाये ?

UPPCL की वेबसाइट पर ऑनलाइन बिजली बिल पटा सकते हो। इसके लिए यूपी बिजली विभाग की वेबसाइट में जाना है। फिर अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर एंटर करें और पेमेंट विकल्प को सेलेक्ट करके बिल पाता सकते है। इसके अलावा वॉलेट एप्प जैसे – फोनपे या गूगल पे के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हो।

UPPCL की वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब यूपी के ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ता आसानी से अपना बिल ऑनलाइन देख सकेंगे। अगर बिल चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Uttar Pradesh bijli bill online check करने की जानकारी हमारे सभी यूपी वासियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर करना ना भूलें। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप इसके सम्बन्ध में नई नई उपयोगी जानकारी पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये bijlibillcheck.com थैंक यू !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें