सावधान रहें : बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर हो रही ठगी : अगर आप एक बिजली उपभोक्ता है और आपके घर में मीटर लगा हुआ है, तो सावधान हो जाइये। आजकल बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन काटने का मेसेज भेजा जा रहा है। इससे कई लोग मैसेज को सच मानकर उनके झांसे में आ रहे है। कुछ बिजली उपभोक्ता हजारों रूपये गँवा चुके है तो कुछ को लाखों रूपये का चुना लग चुका है।
आपने बैंक अकाउंट से पैसे चुराने वाला फ्रॉड सुना होगा, एटीएम कार्ड से पैसे चुराने वाला ठगी जानते होंगे। अब धोखाधड़ी का एक नया तरीका शुरू हुआ है। अब बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज भेजा जाता है कि उनका इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन काटा जायेगा। जिससे उपभोक्ता घबरा जाते है और झांसे में आकर अपना पैसा ठगों के हाथों गँवा रहे है। आप इस धोखाधड़ी का शिकार नहीं हो इसलिए यहाँ बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
इलेक्ट्रिसिटी बिल के नाम पर ठगी कैसे हो रहा है ?
- सबसे पहले बिजली उपभोक्ताओं को टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सएप्प में मैसेज भेजा जाता है।
- मैसेज में लिखा होता है कि आपका बिजली बिल का पेमेंट नहीं हुआ है, इसलिए निर्धारित टाइम तक आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा।
- मैसेज में इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से कांटेक्ट करने के लिए कहा जायेगा और उनका कांटेक्ट नंबर भी दिया रहेगा।
- जब उपभोक्ता घबराकर उस इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से कांटेक्ट नंबर पर कॉल करता है, तो वह ठगी का शिकार हो जाता है।
- मैसेज में दिए गए इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर का कांटेक्ट नंबर असल में फर्जी होता है और वो नंबर धोखेबाजों का होता है।
- ठगी के शिकार से अनजान उपभोक्ता उन्हें सच का इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर मानकर उनके निर्देशों का पालन करता है।
- स्कैमर्स आपको अपने बातों में फंसा लेता है। फिर आपसे कोई एप्प इनस्टॉल करने के लिए बोलता है।
- ये एप्प आपके मोबाइल को उनके मोबाइल में एक्सेस करने का परमिशन दे देता है।
- जैसे ही आपके मोबाइल का एक्सेस उन ठगों को मिलता है, आपके बैंक अकाउंट में जमा सभी पैसे निकाल लिए जाते है।
इस तरह के मैसेज गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और ओडिशा समेत कई राज्यों के बिजली उपभोक्ताओं को भेजा रहा है। ठगी के लिए भेजा जा रहा मैसेज का एक नमूना यहाँ देख सकते है –
Dear Consumer Your Electricity Power will be disconnected. Tonight at 9:30 pm from electricity office because your previous month bill was not updated. Please contact immediately 879778#### Thank You.
इलेक्ट्रिसिटी बिल स्कैम से हम कैसे बचें ?
- अगर आपको इस तरह का मैसेज टेक्स्ट मैसेज में प्राप्त हो या व्हाट्सएप्प पर आये तो सबसे पहले घबराएं नहीं।
- आप उस धोखाधड़ी वाले मैसेज का कोई भी रिप्लाई नहीं करें।
- मैसेज में दिए गए नंबर पर बिलकुल भी कॉल नहीं करें।
- मैसेज में दिए गए कोई भी लिंक पर टच या क्लिक नहीं करें।
- अपने मोबाइल में कोई भी एप्प इनस्टॉल नहीं करें। क्योंकि ठग आपको मैसेज में भी एप्प का लिंक भेज सकता है।
- बिजली विभाग से प्राप्त किसी भी कॉल पर अपनी निजी जानकारी नहीं बताएं।
- अगर आपको ऐसे मैसेज प्राप्त होते है तो आप नजदीकी विद्युत कार्यालय में जाकर संपर्क करें।
- स्वयं जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करें।
इलेक्ट्रिसिटी बिल स्कैम क्या है, उपभोक्ता कैसे इस फ्रॉड का शिकार हो रहे है और इससे कैसे बचे इसकी पूरी जानकारी Cyber Suraksha यूट्यूब चैनल पर भी बताया गया है। कृपया ध्यान से इस वीडियो को जरूर देखें – Beware of Electricity Bill Scam, ELECTRA MAN OR ELECTRICITY OFFICER
इसे पढ़ें – बिजली कनेक्शन काटने के नियम क्या है ?
इलेक्ट्रिसिटी बिल स्कैम क्या है और इससे हम कैसे बच सकते है, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। हमें उम्मीद है कि आपने इस जानकरी को बहुत ध्यान से पढ़ा होगा और इस ठगी का शिकार नहीं होंगे। अगर आपको इस ठगी के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए या आपको ऐसे मैसेज प्राप्त हुए है या नहीं, ये आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। इससे अन्य उपभोक्ता भी जागरूक होंगे।
बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेजकर कैसे ठगी किया जा रहा है और इससे हम कैसे बच सकते है, इसकी जानकारी सभी इलेक्ट्रिसिटी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक पर प्लीज शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित उपयोगी जानकरी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !