Bijli Bill Check » बिजली कनेक्शन » बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF राजस्थान डाउनलोड करें

बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF राजस्थान डाउनलोड करें

3/5 - (2 votes)

बिजली कनेक्शन फॉर्म pdf राजस्थान JVVNL, AVVNL, JDVVNL new electricity connection form pdf : राजस्थान में तीन बिजली वितरण कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है। इसमें है जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड। अगर आपको घरेलु बिजली कनेक्शन या कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेना है तब आपको निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा। ये आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ फॉर्मेट में आप घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से फॉर्म के लिए परेशान होते रहे है। इसलिए हमने यहाँ बताया है कि राजस्थान नई बिजली कनेक्शन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें ?

राजस्थान के सभी बिजली वितरण कंपनियों ने अपने आधिकारिक वेबसाइट लांच किये है। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सम्बंधित सभी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसी में एक है बिजली कनेक्शन फॉर्म। आप जब चाहे बस दो मिनट में LT या HT connection के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

bijli-connection-form-pdf-rajasthan

JVVNL, AVVNL और JDVVNL बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF राजस्थान डाउनलोड कैसे करें ?

राजस्थान नई बिजली कनेक्शन फॉर्म pdf डाउनलोड करने से पहले ये ध्यान रखें कि आपका निवास किस विजली वितरण कंपनी के अंतर्गत आता है। जैसे – जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड या अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड या जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड। आप अपने एरिया के अनुसार ही आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। नीचे टेबल में हमने सभी फॉर्म का डायरेक्ट लिंक दे दिया है।

फॉर्म का नामडाउनलोड
Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL)यहाँ क्लिक करें
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL)यहाँ क्लिक करें
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL)यहाँ क्लिक करें
Source energy.rajasthan.gov.in

राजस्थान नई बिजली कनेक्शन फॉर्म कैसे भरें ?

सबसे पहले आप जिस एरिया में रहते है उसके अनुसार सम्बंधित आवेदन फॉर्म की पीडीऍफ़ डाउनलोड करें। इसके बाद इसे प्रिंट कर लें। फॉर्म प्रिंट होने के बाद आवेदन फॉर्म को इस तरह भरें –

  • सबसे पहले आवेदक का नाम भरें। इसमें प्रथम नाम, मध्य नाम और अंतिम नाम लिखें।
  • जहाँ कनेक्शन लगना है वहां का पूरा पता भरें।
  • सप्लाई का उद्देश्य क्या है उसका नाम लिखें। जैसे – आवासीय, ऑफिस, शॉप, हॉटल, हॉस्पिटल, पंप सेट आदि।
  • कनेक्शन का कितना लोड है उसका विवरण दर्ज करें।
  • बिजली उपकरण का विवरण भरें।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद नीचे आवेदक का हस्ताक्षर करें।

सारांश : बिजली कनेक्शन फॉर्म pdf राजस्थान डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब बहुत आसानी से JVVNL, AVVNL और JDVVNL हेतु इलेक्ट्रिसिटी फॉर्म प्राप्त कर पायेगा। हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आया होगा। बिजली से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए गूगल पर सर्च कीजिये www.bijlibillcheck.com

शेयर करें :
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

2 thoughts on “बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF राजस्थान डाउनलोड करें”

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें