मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें 2024

मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन bijli bill check mp : बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिल का भुगतान करना अनिवार्य होता है। ऐसा नहीं करने पर कंपनी बिजली कनेक्शन काट सकता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बिल ही नहीं मिलता। ऐसे में हम परेशान हो जाते है कि बिजली बिल कितना आया है ये कैसे पता करें। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब MP के सभी लोग ऑनलाइन अपना बिजली का बिल देख सकते है। क्योंकि विद्युत वितरण कंपनियों ने ऑनलाइन इसकी सुविधा प्रदान किया है।

एमपी के अधिकांश लोगों को ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के बारे में नहीं मालूम। इसलिए इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपना बिजली बिल देख पाएंगे। वर्तमान में MP में तीन अलग अलग विद्युत कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है –

  1. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.)
  2. मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd.)
  3. मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.)

मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 mpez.co.in को ओपन कीजिये

mp bijli bill check करने के लिए बिजली उपभोक्ताओं के लिए Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट पर बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए सबसे पहले यहाँ दिए गए लिंक से वेबसाइट को ओपन करें – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 View Bill Summary को चुनें

जैसे ही वेबसाइट ओपन हो जाये, स्क्रीन पर आपको अलग अलग सुविधाओं का विकल्प मिलेगा। अपना बिजली का बिल चेक करने के लिए Customer Facilities सेक्शन में View Bill Summary ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

madhya-pradesh-poorv-bijli-bill-check

स्टेप-3 IVRS नंबर एंटर कीजिये

अगले स्टेप में आपको Choose Identifier ऑप्शन में IVRS नंबर या ओल्ड अकाउंट नंबर एंटर करना है। ये नंबर आपको आपके पुराने बिल में मिल जायेगा। इसके बाद IVRS नंबर और Gateway सेलेक्ट करके Submit कर देना है।

madhya-pradesh-poorv-bijli-bill-check

स्टेप-4 मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करें

जैसे ही आप IVRS नंबर या account number भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर बिजली बिल का विवरण खुल जायेगा। इसमें आप उपभोक्ता का नाम, पता और बिल का माह देख सकते है। इसके साथ ही कितना बिजली बिल आया है उसे भी चेक कर सकते है। अगर आपको पूरा बिल देखना है तब View Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

madhya-pradesh-poorv-bijli-bill-check

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (MPMKVVCL) बिजली बिल चेक कैसे करें ?

स्टेप-1 MP के मध्य क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल चेक करने की सुविधा Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अपना बिल देखने के लिए सबसे पहले यहाँ दिए गए लिंक से वेबसाइट पर जाइये – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 जैसे ही वेबसाइट ओपन जाये, स्क्रीन पर आपको अलग अलग सर्विस का विकल्प दिखाई देगा। बिजली बिल चेक करने के लिए Electricity Bill Payment ऑप्शन में Click Here to Pay बटन को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट हमने बताया है।

madhya-pradesh-madhya-bijli-bill-check

स्टेप-3 इसके बाद बिजली बिल देखने के लिए IVRS Number या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें। IVRS नंबर आपको पुराने बिजली बिल में मिलेगा। उसे देखकर निर्धारित बॉक्स में भरें और Submit कर दें।

madhya-pradesh-madhya-bijli-bill-check

स्टेप-4 जैसे ही अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपको बिजली बिल दिखाई देगा। इसमें आप देख सकते है कि आपको कितना बिल आया है। इसके साथ खर्च किये यूनिट का विवरण भी देख सकेंगे।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (MPPKVVCL) बिजली बिल चेक कैसे करें ?

स्टेप-1 MP के पश्चिम क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली ऑनलाइन चेक करने की सुविधा M.P. Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Co. Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके लिए सबसे पहले यहाँ से वेबसाइट को ओपन करना है – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर बिजली सम्बन्धी कई सेवाओं का ऑप्शन मिलेगा। आपको अपना बिल चेक करना है, तब इसके लिए मेनू में Online Bill Payment (Online Bill Payment) का विकल्प को चुनें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

madhya-pradesh-paschim-bijli-bill-check

स्टेप-3 इसके बाद आपको Retail Bill Payment LT (एलटी रिटेल बिल भुगतान) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अगर आपके मामले में अन्य होगा तो उसे सेलेक्ट करें। Enter IVRS No. (IVRS क्रमांक दर्ज करें) बॉक्स में अपना IVRS भरें। ये आपके पुराने बिजली बिल में मिल जायेगा। इसके बाद View & Pay Energy Bill का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

madhya-pradesh-paschim-bijli-bill-check

स्टेप-4 जैसे ही IVRS No. भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर बिजली का बिल खुल जायेगा। इसमें आप देख सकते है कि कितना बिजली बिल आया है, इसे पटाने की आखिरी तारीख क्या है। इसके साथ अन्य कुल कितना यूनिट बिल आपने खपत किया है इसके बारे में भी जानकारी चेक कर सकते हो।

सारांश –

मध्य प्रदेश बिजली बिल देखने के लिए अपने विद्युत वितरण कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद bill check & payment ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर अपना IVRS No. या old account नंबर एंटर करके सबमिट करना है। जैसे ही आप डिटेल सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपको बिजली बिल दिखाई देगा। इस तरह एमपी बिजली बिल चेक कर सकते है।

गूगल पे पर बिजली का बिल कैसे जमा करें

बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं

घरेलू बिजली बिल माफी योजना

बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें

मध्यप्रदेश बिजली बिल से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले MP ?

MP नाम से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले अपने बिजली विभाग के कार्यालय में जाइये। वहां बिजली अधिकारी से अपना नाम से बिजली बिल निकलवा सकते है। अगर आपको अपना ivrs नंबर पता है तब घर बैठे ऑनलाइन अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।

MP बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें ?

MP बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए mpez.co.in वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद view bill विकल्प को चुनें। अब अपना ivrs नंबर भरकर सबमिट कीजिये। फिर view bill बटन को सेलेक्ट करके एमपी बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है।

IVRS नंबर नहीं मालूम, कैसे पता करें ?

अगर आपको अपना ivrs नंबर नहीं पता है तब आप किसी भी पुराने बिजली बिल में देखें। उसमें आपको ivrs नंबर मिल जायेगा। अगर बिल नहीं है, तब आप हेल्पलाइन नंबर 1912 में कॉल कीजिये या नजदीकी बिजली विभाग में जाकर भी अपना ivrs नंबर प्राप्त कर सकते है।

मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब एमपी के पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का बिजली बिल घर बैठे चेक कर पाएंगे। अगर बिल देखने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करें।

Madhya Pradesh bijli bill online check करने की जानकारी हमारे सभी एमपी वासियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें भी शेयर कर सकते है। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप लेटेस्ट एवं नई नई जानकारी पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में bijlibillcheck.com सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। थैंक यू !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें