Bijli Bill Check » बिजली बिल » घरेलू बिजली बिल माफी योजना 2023

घरेलू बिजली बिल माफी योजना 2023

4.2/5 - (4 votes)

घरेलू बिजली बिल माफी योजना 2023 : राज्य सरकारें समय – समय पर बिजली बिल माफी योजना लाती रहती है। जिससे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत प्रदान किया जा सकें। लेकिन अधिकांश बिजली उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी नहीं होने के इसका लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए यहाँ हम बिजली बिल माफी योजना की पूरी जानकारी बता रहे है। तो चलिए जानते है कि इस योजना का लाभ कैसे ले ?

घरेलू बिजली बिल माफी योजना में उपभोक्ताओं को एक तय राशि का भुगतान करवाया जाता है। उसके बाद बकाया बिजली बिल माफ कर दिया जाता है। इससे बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलती है। तो चलिए अब जानते है कि वर्तमान में लागू घरेलु बिजली बिल माफी योजना क्या है ?

gharelu-bijli-bill-mafi-yojna

घरेलू बिजली बिल माफी योजना क्या है ?

घरेलु बिजली बिल माफी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना लागु कर दिया है। इस योजना के तहत घरेलु, निजी नलकूप एवं कमर्सिअल बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर बकाये बिल का भुगतान करना होगा। इससे उन्हें 30 सितंबर तक के बिल के बकाये पर सरचार्ज माफी भी मिलेगी।

घरेलू बिजली बिल माफी योजना के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों (LMV-2) (LMV-4B) उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल का भुगतान करने पर 100% सरचार्ज माफी का लाभ मिलेगा। घरेलु उपभोक्ता 6 किश्तों में भुगतान कर सकते है। इसके साथ ही 3 किलोवाट के कमर्सिअल उपभोक्ताओं को 50% सरचार्ज माफी का लाभ मिलेगा।

घरेलू बिजली बिल माफी योजना यानि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल का भुगतान करना होगा। योजना के अंतर्गत प्राप्त छूट एवं भुगतान का विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है। चलिए इसकी पूरी जानकारी आपको बताते है।

घरेलू बिजली बिल माफी योजना का लाभ कैसे लें ?

  • घरेलू बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेने लिए सबसे पहले www.upenergy.in वेबसाइट में जाइये।
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद एकमुश्त समाधान योजना पर क्लिक करें।
  • योजना के अंतर्गत प्राप्त छूट एवं भुगतान राशि जानने के लिये खाता संख्या फीड करें।
  • यहाँ सबसे पहले आप शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र सेलेक्ट करें। फिर अपना खाता संख्या एंटर करें और देखें बटन को चुनें।
  • इसके बाद एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत प्राप्त छूट एवं भुगतान का विवरण स्क्रीन में खुल जाएगी।
  • यहाँ उपभोक्ता की पूरी डिटेल्स के साथ कुल देय धनराशि का विवरण दिखाई देगा।
  • इस देय राशि का आपको भुगतान करना होगा। भुगतान करने के लिए विद्युत कार्यालय, कलेक्शन सेंटर, जन सुविधा केंद्र, विद्युत सखी या ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा भुगतान कर सकते है।
  • इस तरह आप घरेलू बिजली बिल माफी योजना का लाभ ले सकते है।

सारांश -:

घरेलू बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट में जाना है। इसके बाद होमपेज पर योजना के विकल्प को चुनना है। फिर अपने कंस्यूमर नंबर एंटर करके पात्रता चेक करना है। इसके बाद बिजली बिल माफी योजना में जितना बिल पटाना पड़ रहे हो उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पटा दें। इस तरह आप घरेलू बिजली बिल माफी योजना का लाभ ले सकते है।

इसे पढ़ें – पुराना बिजली बिल कैसे निकाले ऑनलाइन

घरेलू बिजली बिल माफी योजना क्या है और इसका लाभ कैसे लें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

घरेलू बिजली बिल माफी योजना की जानकारी सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

शेयर करें :
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

43 thoughts on “घरेलू बिजली बिल माफी योजना 2023”

  1. मानिय सर योगी जी मे चंदन कुमार सन of श्री कुंवर पाल आप से निवेदन करता हूं कि मेरे Ghar का बिजली का बिल यादा हो गया है किरपा कर के उसे माफ करवा दीजिए, खसरा नंबर 63खुशी वाटिका लोनी गाजियाब

    प्रतिक्रिया
  2. हमारा बिजली बिल कई वर्षों से अधिक बिजली बिल हो गया है इसे माफ करने के लिए कुछ उपायों का बताएं ₹18000 हो गया है कम कम से कम कुछ माफ करने को उपाय बताएं इतना पार नहीं लग रहा है गरीब इंसान किसान से बिजली बिल अधिकारी को बताएं ताकि
    माफ हो सके

    प्रतिक्रिया
  3. Mam and sir man lockdwon bijlii bill bra tha liking for mare Jackson kat day jbke muja kha gya tha aapka bill bokthan ho chak for now moter lagan liya kha but bhai laga ab ma kya kru sir mari law le Parra serve be hlo gya lakin jai khat ha apka mator nhai jbki mare bill mafi ho chak tha ab kisa baat Kerry poor family that btyo sir jobs works now 8000 only salary month ghar SBA kuch laga krra 2000 bhjat now bijill now 40000 thunded plus man kya dang hla mafi hon bad ma bill 6000 jo ma brr chak Hua ab aap bto ma kya kru poor family

    प्रतिक्रिया
  4. मेरा नाम BIKRAM KUMAR
    मेरा बिजली बिल कई वषोॅ से बाहुत अधिक बिल आ रहा है मैं बाहुत बार application जमा किए है पर सुनवाई नही हो रहा है
    Meter no. 5520372515
    मैं फिर से आशा करते हैं कि मेरा बिजली
    बिल सुधार हो जाए

    प्रतिक्रिया
  5. बिजली का बिल अधिक आने के कारण मैं अत्यंत परेशान हूं वरना काल में जब से बिजली का बिल दिया जा रहा है लगातार भरने के बाद भी कभी 2,000 कभी 3000 आ रहा है अभी से दे 16000 आ गया जो मेरे लिए बैठा असंभव है पटना काल से बेरोजगारी हो बीपीएल कार्ड है श्रमिक कार्ड है कई योजना होने के बावजूद भी कोई राहत नहीं मिल रही है वर्तमान जो बिल आया है वह भरने में असमर्थ हूं कृपया मेरे बिजली का बिल माफ किया जाए और मीटर दूसरा लगाया जाए

    प्रतिक्रिया

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें