हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें check bijli bill haryana : सभी विद्युत उपभोक्ताओं को खपत के अनुसार प्रतिमाह इलेक्ट्रिसिटी बिल भेजा जाता है। बिना कोई परेशानी के इलेक्ट्रिसिटी उपयोग करने हेतु इस बिल को पटाना होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि बिल मिलता ही नहीं। ऐसे स्थिति में हम ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है। यहाँ हम बहुत आसान तरीके से स्टेप by स्टेप बता रहे है, कि haryana बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करते है ?
आज सभी बिजली कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध हो चुका है। इस वेबसाइट पर electricity से सम्बंधित अन्य सेवाओं के अलावा इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करने की भी सुविधा मौजूद है। लेकिन हमारे अधिकांश हरियाणा वासियों को इसकी जानकारी नहीं होने कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से online bijli bill haryana check कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।
विषय - सूची
हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 DHBVN की वेबसाइट को ओपन करें
haryana bijli bill check करने के लिए सबसे पहले हमें DHBVN की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – dhbvn.org.in
स्टेप-2 Pay Your Bill विकल्प को चुनें
Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग सर्विस का विकल्प दिखाई देगा। हमें अपना बिजली बिल चेक करना है, इसलिए यहाँ Pay Your Bill विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-3 बिल का अकाउंट नंबर सबमिट करें
अब एक सर्च बॉक्स खुलेगा। इसमें सबसे पहले अपने बिजली का अकाउंट नंबर भरें। ये नंबर आपके पुराने बिल में मिल जायेगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ध्यान से भरें। फिर दिए गए वेरिफिकेशन कोड को भरकर PROCEED बटन को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-4 हरियाणा बिजली बिल चेक करें
जैसे आप डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर उपभोक्ता का नाम, बिल का माह एवं बिल अमाउंट दिखाई देगा। यहाँ आप उस माह का अपना बिजली बिल चेक कर सकते है कि कितना आया है। आप चाहे तो दिए गए विकल्प के द्वारा ऑनलाइन ही बिल पटा भी सकते है।
इस तरह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता बहुत आसानी से अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है। अगर आप उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता है, तो बिल चेक करने के लिए नीचे बताये गए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें।
Uttar Haryana Bijli Bill Check कैसे करें ?
- उत्तर हरियाणा बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें। आप यहाँ दिए गए लिंक से वेबसाइट में जा सकते है – UHBVN
- वेबसाइट खुल जाने के बाद मेनू में Pay Your Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब अपना account number, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भरें। फिर वेरिफिकेशन कोड भरकर Proceed बटन को सेलेक्ट करें।
- आपके बिल का अकाउंट नंबर पुराने बिजली बिल में मिलेगा।
- जैसे ही विवरण भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपका बिजली का बिल दिखाई देगा। यहाँ आप उस माह का बिजली बिल चेक कर सकते है।
सारांश –
हरियाणा बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले हमें बिल चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट dhbvn.org.in में जाना है। इसके बाद अपना अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी एंटर करके सबमिट करना है। जैसे ही आप डिटेल्स भरकर सेंड करेंगे, स्क्रीन पर आपको उस माह का इलेक्ट्रिसिटी बिल दिखाई देगा। इस तरह ऑनलाइन haryana bijli bill देख सकते है।
हरयाणा बिजली बिल से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
हरियाणा में बिजली का बिल कैसे चेक करें ?
हरियाणा में बिजली का बिल चेक करने के लिए सबसे पहले dhbvn.org.in वेबसाइट में जाइये। इसके बाद दिए गए सर्विस में बिजली बिल चेक को चुनें। अब अपना बिल अकाउंट नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा, हरयाणा बिजली बिल स्क्रीन में दिखाई देगा।
हरियाणा में बिजली बिल का भुगतान कैसे करें ?
हरियाणा में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए dhbvn.org.in वेबसाइट में जाकर अपना बिल अकाउंट नंबर भरें। फिर बिल डिटेल्स के नीचे पेमेंट विकल्प को चुनें। यहाँ नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, वॉलेट एप्प के द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले Haryana ?
मीटर नंबर से बिल निकालने के लिए बिजली बिल की वेबसाइट में जाइए और pay bill ऑप्शन को चुनें। फिर अपना मीटर नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। जैसे ही नंबर वेरीफाई होगा, बिजली बिल निकल जायेगा। आप वॉलेट एप्प जैसे फोनपे, गूगल पे के द्वारा भी हरयाणा बिजली बिल निकाल सकते है।
हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब उत्तर एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल देख सकेंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
उत्तर एवं दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक करने की जानकारी हमारे सभी हरियाणा के उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !