बिजली कनेक्शन फॉर्म pdf MP MPPKVVCL, MPMKVVCL, MPPKVVCL new electricity connection form : Madhya Pradesh में तीन बिजली कम्पनियाँ बिजली सप्लाई करती है। इनमें है मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड और मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड। अगर आप घरेलु या व्यावसायिक कनेक्शन लेना चाहते है तब आपको निर्धारित आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। ये आवेदन फॉर्म आपको घर बैठे ऑनलाइन मिल जायेगा। इस पोस्ट में हम आपको सरल तरीके से बताएँगे कि मध्यप्रदेश नई बिजली कनेक्शन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें ?
आज सभी बिजली वितरण कंपनियों ने अपना आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया है। इसमें बिजली बिल चेक, पेमेंट से लेकर सभी तरह की सुविधाएँ मिलती है। इसी सुविधा में से एक है ऑनलाइन आवेदन फॉर्म। अब आप सम्बंधित बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से LT या HT नई कनेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए इसकी प्रक्रिया को जानते है।
MPPKVVCL, MPMKVVCL, MPPKVVCL बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF MP डाउनलोड कैसे करें ?
ध्यान दें कि मध्यप्रदेश में तीन बिजली वितरण कंपनी है और ये अलग अलग एरिया में बिजली सप्लाई करती है। अगर आपका एरिया पश्चिम क्षेत्र में आती है तब आपको madhya pradesh paschim kshetra vidyut vitaran company limited का फॉर्म डाउनलोड करना है। अगर आप पूर्वी क्षेत्र में रहते है तब आपको poorvi kshetra vidyut vitaran company limited का फॉर्म लेना है। और अगर आप मध्य क्षेत्र में निवास करते है तब आपको madhya kshetra vidyut vitaran company limited का आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना है। हमने सभी फॉर्म नीचे टेबल में दे दिया है।
फॉर्म का नाम | डाउनलोड |
MPPKVVCL new electricity connection form | यहाँ क्लिक करें |
MPPKVVCL new electricity connection form (Non Domestic) | यहाँ क्लिक करें |
MPMKVVCL new electricity connection form | यहाँ क्लिक करें |
MPPKVVCL new electricity connection form | यहाँ क्लिक करें |
MPPKVVCL new electricity connection form (HINDI) | यहाँ क्लिक करें |
Source | MPPKVVCL, MPMKVVCL, MPPKVVCL |
इसे पढ़ें – मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन
मध्यप्रदेश नई बिजली कनेक्शन फॉर्म कैसे भरें ?
सबसे पहले अपने एरिया के अनुसार मध्य, पूर्वी या पश्चिम क्षेत्र का आवेदन फॉर्म की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करें। इसके बाद इसे प्रिंट कर लें। फॉर्म प्रिंट करने के बाद नीचे जैसे हमने बताया है उसके अनुसार आवेदन फॉर्म को भरें –
- सबसे कनेक्शन का प्रकार चुनें। जैसे नया कनेक्शन, स्थान परिवर्तन, भर वृद्धि या श्रेणी परिवर्तन।
- अब आवेदक का पूरा नाम लिखें।
- आवेदक के पिता या पति का नाम लिखें।
- जहाँ बिजली कनेक्शन लगना है उस स्थान का पूरा पता भरें।
- अनुमानित विद्युत भर का विवरण नीचे दिए गए तालिका में भरें।
- नई कनेक्शन के लिए जमा कराई जा रही राशि का विवरण भरें।
- दस्तावेज का विवरण भरें। जैसे राशन कार्ड नंबर आदि।
- घोषणा पत्र पढ़कर उसके नीचे आवेदक का हस्ताक्षर करें।
- दो गवाह का हस्ताक्षर कराएं।
सारांश : बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF MP डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब मध्यप्रदेश के कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से नई कनेक्शन फॉर्म प्राप्त कर पायेगा। हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रहा होगा। ऐसे ही बिजली से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर www.bijlibillcheck.com सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते हो। धन्यवाद !
NEW CONNECTION FROM NOT DONE