झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें (JBVNL)

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें (JBVNL) bijli bill check jharkhand : पुरे jharkhand स्टेट में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है। जेबीवीएनएल ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही उपयोगी सुविधाएँ प्रदान किया है। जिसमे से एक है बिजली का बिल चेक करना। लेकिन हमारे झारखण्ड के अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं के कारण इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हमने यहाँ स्टेप by स्टेप बताया है कि घर बैठे झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ?

Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) ने बिजली का बिल चेक करने के लिए दो बहुत ही आसान तरीका उपलब्ध करवाया है। ये दो तरीका है –

  1. JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट।
  2. JBVNL eZy-bZly एंड्राइड एप्प।

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन (JBVNL)

स्टेप-1 JBVNL की वेबसाइट को ओपन करें

jharkhand bijli bill check करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन कर लीजिये। इसके बाद एड्रेस बार में www.jbvnl.co.in टाइप करके एंटर कीजिये। या हमने यहाँ डायरेक्ट लिंक भी दे रहे है जिसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकते है – Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited

स्टेप-2 ऑनलाइन बिल भुगतान के विकल्प को चुनें

JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाने के बाद होमपेज पर अलग अलग ढेर सारे विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको उपभोक्ता सेवायें के सेक्शन में जाना है और ऑनलाइन बिल भुगतान के विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है –

jharkhand-bijli-bill-check-jbvnl

स्टेप-3 कस्टमर डिटेल भरकर सबमिट करें

अगले स्टेप में Customer Electricity Bill का पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ सबसे पहले Consumer No. सेलेक्ट करें। फिर नीचे अपना कंस्यूमर नंबर भरें। कंस्यूमर नंबर आपके पुराने बिजली बिल में उपलब्ध है। इसके बाद अपना एरिया सेलेक्ट करके सबमिट कर दीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

jharkhand-bijli-bill-check-jbvnl

स्टेप-4 झारखण्ड बिजली बिल चेक करे

जैसे ही आप Consumer No. एवं एरिया सेलेक्ट करके सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर माहवार बिजली का बिल खुल जायेगा। यहाँ उपभोक्ता की व्यक्तिगत जानकारी के साथ month wise billing details दिखाई देगा। यहाँ आप net demand में देख सकते है कि किस महीने कितना बिजली बिल आया है।

jharkhand-bijli-bill-check-jbvnl

इसके अलावा हम JBVNL eZy-bZly एंड्राइड एप्प के द्वारा भी बिजली बिल पता कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी स्टेप by स्टेप आपको बताते है।

JBVNL eZy-bZly App के द्वारा झारखण्ड बिजली बिल कैसे चेक करें ?

स्टेप-1 JBVNL eZy-bZly App डाउनलोड करे

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में JBVNL eZy-bZly app download करना होगा। ये Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited की आधिकारिक एवं बिलकुल फ्री एप्प है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप्प को आप यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now On Google Play

स्टेप-2 JBVNL Mobile Registration कीजिये

JBVNL eZy-bZly app का उपयोग करने के लिए आपको मोबाइल रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इसके लिए एप्प को ओपन करें और अपना नाम, ईमेल एवं मोबाइल नंबर भरकर Send OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

jharkhand-bijli-bill-check-app

इस तरह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कम्पलीट करने के बाद JBVNL eZy-bZly app में लॉगिन हो जायेंगे। चलिए अब आगे की प्रोसेस जानते है।

स्टेप-3 Electricity Bill ऑप्शन को चुने

JBVNL eZy-bZly app के होमपेज पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। बिजली बिल चेक करने के लिए इसमें Electricity Bill विकल्प को सेलेक्ट करें।

jharkhand-bijli-bill-check-app

स्टेप-4 विवरण भरकर सबमिट करें

अगले स्टेप में सबसे पहले अपना Sub Division सेलेक्ट करें। फिर consumer No. भरकर Fetch Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

jharkhand-bijli-bill-check-app

स्टेप-5 Jharkhand बिजली बिल देखें

जैसे ही आप Sub Division एवं consumer No. भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर बिल डिटेल खुल जायेगा। इसमें उपभोक्ता की व्यक्तिगत जानकारी के साथ Net Demand भी दिखाई देगा। यहाँ आप देख सकते है कि कितना बिजली का बिल आया है।

jharkhand-bijli-bill-check-app

सारांश –

झारखंड बिजली बिल चेक करने के लिए JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट jbvnl.co.in को ओपन करके ऑनलाइन बिल भुगतान विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपना कंस्यूमर नंबर एवं एरिया सेलेक्ट करके सबमिट कर दीजिये। डिटेल वेरीफाई होने के बाद month wise billing details खुल जाएगा। इस तरह आप बहुत आसानी से online jharkhand bijli bill check कर सकते है।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कैसे करें ?

अगर बिजली बिल से सम्बंधित आपकी कोई भी समस्या हो या झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से संपर्क करना चाहते हो तो यहाँ बताये गए संपर्क विवरण का उपयोग करें –

24/7 Customer Support1912
Call Center Support 1800-345-6570 / 1800-123-8745
Email Support contactus@jbvnl.co.in
Postal Address झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, इंजीनियर बिल्डिंग, धुर्वा, रांची-834001, झारखंड

गूगल पे पर बिजली का बिल कैसे जमा करें

बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं

बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें

विद्युत बिल कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मैं झारखंड मोबाइल में अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूं ?

झारखंड मोबाइल में अपना बिजली बिल चेक करने के लिए JBVNL eZy-bZly App डाउनलोड करें। फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद होमपेज में electricity bill check विकल्प को चुनें। अब अपना उपभोक्ता क्रमांक यानि consumer number भरकर सबमिट कीजिये। फिर बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।

जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर कैसे निकले ?

जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर निकालने के लिए आप किसी भी पुराने बिजली बिल को देखें। उसमें कंस्यूमर नंबर दिया रहेगा। अगर बिल ना हो तब हेल्पलाइन नंबर 1912 में कॉल करके भी पता कर सकते है। इसके अलावा नजदीकी विद्युत कार्यालय में भी जाकर अपना कंस्यूमर नंबर प्राप्त कर सकते है।

झारखंड में बिजली बिल कैसे जमा करें ?

झारखंड में बिजली बिल जमा करने के लिए JBVNL की वेबसाइट या JBVNL एप्प इनस्टॉल कीजिये। फिर अपना कंस्यूमर नंबर भरकर सबमिट कीजिये। इसके बाद आपका बिल स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ pay बटन के द्वारा अपना बिजली बिल जमा कर सकते है।

JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट एवं JBVNL eZy-bZly app के द्वारा झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी हमने यहां बताया है। अब कोई भी उपभोक्ता घर बैठे अपना बिजली बिल चेक पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करें।

Online jharkhand bijli bill check करने की जानकारी हमारे सभी झारखंड बिजली उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर करना ना भूलें। बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए गूगल पर सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com थैंक यू !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

4 thoughts on “झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें (JBVNL)”

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें