बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इसका नमूना यहाँ दिया गया है। अगर आपके घर में घरेलु बिजली कनेक्शन या कमर्सियल बिजली कनेक्शन लगा होगा तब प्रतिमाह बिजली बिल पटाते होंगे। प्रतिमाह ये बिजली बिल आसपास ही आता है। लेकिन कभी कभी किसी को दोगुना या तीन गुना बिल भेज दिया जाता है। ऐसे में उपभोक्ता परेशान हो जाते है कि अब क्या करें ? क्योंकि बिना खपत किये बिजली बिल को पटा भी नहीं सकते है।
अगर आपका बिजली बिल भी ज्यादा आ गया है तब इसकी शिकायत विद्युत विभाग से कर सकते है। इसलिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा। चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
विषय - सूची
बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
आवेदन पत्र लिखने के लिए सबसे पहले एक A4 साइज का पेपर लें। आप किसी कॉपी से कोई एक पन्ना भी ले सकते है। इसके बाद जैसे हमने शिकायत हेतु आवेदन पत्र का नमूना दिया है ठीक उसी प्रकार आवेदन पत्र को लिखें।
प्रति,
उप अभियंता महोदय
मध्यांचल विद्युत विभाग, विकासनगर लखनऊ, उत्तर प्रदेश
विषय -: बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि मैं राहुल शर्मा पिता राकेश प्रसाद शर्मा विकास नगर का रहने वाला हूँ। मेरे घर में घरेलु बिजली कनेक्शन लगा हुआ है जिसका मीटर नंबर है – 859633 महोदय मैं आपका ध्यान बढ़े हुए बिजली बिल की ओर आकर्षित करना चाहूंगा। हमारे घर में जो भी बिजली उपकरण लगे है उसका औसतन बिल प्रतिमाह 900 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक आता है। जिसे हम प्रतिमाह पटा रहे है। लेकिन इस माह ये बिल 2000 रूपये आया है जिसकी कॉपी हमने लगाया भी है।
महोदय, हमारे घर में कोई भी अतिरिक्त बिजली उपकरण नहीं लगाया गया है जिससे ज्यादा लोड बढ़ें। लेकिन फिर भी बिजली का बिल दोगुना आना रीडिंग में गलती या मीटर में कोई खराबी को दर्शाता है।
अतः महोदय से सादर निवेदन है कि मीटर को चेक करवाकर और फिर से रीडिंग लेकर वास्तविक खपत के अनुसार बिजली बिल भेजने की कृपा करें। जिससे हम समय पर उस बिल का भुगतान कर सकें।
धन्यवाद
उपभोक्ता का नाम – राहुल शर्मा
पता – विकासनगर लखनऊ, उत्तर प्रदेश
दिनांक – 27-03-2021
ध्यान दें – इस आवेदन में नाम पता और दिनांक को बदलना ना भूलें। इसके साथ ही उपभोक्ता के नाम के ऊपर उपभोक्ता का हस्ताक्षर भी जरूर करें। इस आवेदन पत्र के साथ में नई बिजली बिल और पुरानी बिजली बिल सलंग्न जरूर करें।
अगर आप बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र की वर्ड (Word) फाइल डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
सामान्य प्रश्न (FAQ)
बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए मुख्य अभियंता के नाम पर आवेदन लिखना होगा। इसमें विषय में बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्र लिखा होना चाहिए। साथ ही उपभोक्ता का नाम, पता और कंस्यूमर नंबर स्पष्ट लिखा होना चाहिए।
बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन कैसे लिखें ?
बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन भी वैसे ही लिखना है, जैसे हमने ऊपर आपको बताया है। बस विषय में बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन लिखना है। इसके साथ ही बिजली बिल क्यों कम किया जाय इसका उचित कारण भी आवेदन पत्र में जरूर लिखें।
बिजली बिल की शिकायत ऑनलाइन कैसे करें ?
बिजली बिल की शिकायत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए अपने बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की वेबसाइट में जाइये। फिर ऑनलाइन सर्विस में कम्प्लेन विकल्प को चुनें। अब बिजली बिल से सम्बंधित समस्या या शिकायत लिखें। फिर अपना नाम, पता और उपभोक्ता नंबर लिखकर सबमिट कर दें।
बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, इसकी जानकारी हमने यहाँ सरल तरीके से बताया है। इस आवेदन पत्र की नमूना के अनुसार आप भी अपने बिजली विभाग के मुख्य या उप अभियंता को पत्र लिख सकते हो। आपके पत्र की जाँच के उपरांत आपको वास्तविक बिजली बिल जारी कर दिया जायेगा।
दोस्तों, इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है जिससे बिजली उपभोक्ताओं की थोड़ी बहुत मदद किया जा सकें। अगर आपको ये वेबसाइट उपयोगी लगा हो तब आप गूगल पर bijlibillcheck.com सर्च करें। इस वेबसाइट पर आपको नई नई और लेटेस्ट जानकारी प्रदान किया जाता है। धन्यवाद !