NBPDCL Bill Download : दोस्तों, हमें कभी न कभी बिजली बिल की जरुरत पड़ती ही है। जैसे – बिजली बिल पेमेंट करना हो या किसी कार्य के लिए अपना पता प्रमाणित करना हो। पहले तो बिजली बिल की कॉपी प्राप्त करने के लिए बिजली कार्यालय में जाना पड़ता था। लेकिन अब इसकी सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है। इसलिए अब हम घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही North Bihar Bijli Bill Download कर सकते है।
नार्थ बिहार बिजली बिल डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन तो उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को बिल डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रकिया नहीं मालूम है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बिजली बिल डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।
विषय - सूची
नार्थ बिहार बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें ?
- North bihar bijli bill download करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोल लीजिये। जैसे – गूगल क्रोम। इसके बाद एड्रेस बार में nbpdcl.co.in टाइप करके एंटर करें। या आप सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का भी उपयोग कर सकते है – nbpdcl quick bill payment
- हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक को ओपन करने पर Quick Bill Payment पेज खुल जायेगा। यहाँ कृपया उपभोक्ता संख्या डालें वाले बॉक्स में आपको अपना उपभोक्ता संख्या भरना है। उपभोक्ता संख्या आपके बिजली बिल में उपलब्ध है। डेमो के लिए नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें –
- आपको अपना 9 डिजिट का उपभोक्ता संख्या मिल जाने के बाद उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दीजिये। जैसे हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है –
- जैसे ही दिए गए निर्धारित बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करेंगे, नीचे बिजल बिल की डिटेल्स दिखाई देगा। इसमें उपभोक्ता का नाम, बिल माह के साथ बिल अमाउंट दिखाई देगा। यहाँ View Bill विकल्प को सेलेक्ट करके पीडीएफ में नार्थ बिहार बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है।
संक्षेप में (In Short) :
नार्थ बिहार बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले nbpdcl.co.in वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद अपने बिजली बिल का उपभोक्ता क्रमांक एंटर करके सबमिट करें। इस तरह स्क्रीन पर आपके बिजली बिल की डिटेल्स खुल जाएगी। यहाँ अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए यहाँ View Bill विकल्प को चुनें, फिर PDF फॉर्मेट में इसे डाउनलोड कर सकते है।
NBPDCL Bill Download से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
क्या बिना उपभोक्ता संख्या के बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है ?
नहीं दोस्तों, ऑनलाइन बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी पहचान बतानी होगी। आपका पहचान है आपके बिजली बिल में अंकित उपभोक्ता नंबर। इसके बिना आप अपना बिजली बिल डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
उपभोक्ता संख्या नहीं मालूम कैसे पता करें ?
अगर आपको अपना उपभोक्ता नंबर नहीं मालूम तब आप किसी भी पुराने बिजली बिजली में चेक कीजिये। इसमें ये नंबर मिल जायेगा। अगर आपके पास पुराना बिजली बिल भी नहीं है तब हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करके सहायता ले सकते है।
नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे देखें ?
नॉर्थ बिहार बिजली बिल देखने के लिए आपको nbpdcl.co.in वेबसाइट को ओपन करना है। इसके बाद अपने बिजली बिल का उपभोक्ता क्रमांक एंटर करके सबमिट करें। फिर स्क्रीन पर आपके बिजली बिल की डिटेल्स खुल जाएगी। यहाँ अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।
नार्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने की स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी हमने यहाँ बताया है। दोस्तों, फिर भी आपको अपना बिल डाउनलोड करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। धन्यवाद !