छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करें (CSPDCL)

छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे (CSPDCL) bijli bill check cg : अगर आपके घर में मीटर लगा होगा तब प्रतिमाह बिजली का बिल जरूर आता होगा। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के द्वारा घरों में बिजली सप्लाई किया जाता है। खपत के अनुसार प्रतिमाह उपभोक्ताओं को electricity bill पटाना होता है। कभी कभी ऐसा होता है कि हमें बिजली बिल प्राप्त नहीं होता।

ऐसी स्थिति में हम घर बैठे ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते है। यहाँ आपको स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीका बताएँगे कि छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे ? तो चलिए शुरू करते है। Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited ने घर बैठे bijli bill check करने के लिए दो आसान तरीका उपलब्ध कराया है –

  1. ऑनलाइन CSPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर।
  2. CSPDCL Mor Bijlee App के माध्यम से।

छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे ऑनलाइन ?

स्टेप-1 CSPDCL वेब पोर्टल को ओपन करें

cg bijli bill check करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें। इसके बाद CSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in में जाइये। सीधे वेबसाइट को ओपन करने के लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – cspdcl.co.in

स्टेप-2 Bill Payment Services विकल्प को चुनें

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाए, आपको लेफ्ट साइड में Bill Payment Services का विकल्प दिखाई देगा। इसी विकल्प पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद नीचे Online Bill Payment विकल्प खुलेगा। इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

online-bijli-bill-check-chhattisgarh

स्टेप-3 BP Number एंटर करे

अगले स्टेप में आपसे BP number भरने के लिए बोला जायेगा। ये BP नंबर आपके बिजली बिल में उपलब्ध होगा। डेमो देखने के लिए यहाँ से पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर लीजिये। डाउनलोड होने के बाद ओपन करें। बिजली के बिल में BP नंबर कहाँ मिलेगा ये आप अच्छे से समझ जायेंगे। BP नंबर मिल जाने के बाद निर्धारित स्थान में उसे भरें और सबमिट कर दीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

online-bijli-bill-check-chhattisgarh

स्टेप-4 Verification Code वेरीफाई करे

अब स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स एवं नीचे वेरिफिकेशन कोड दिखाई देगा। नीचे जैसा कोड दिया गया है उसे देखकर खाली बॉक्स में भर दें। सही से भरने के बाद सबमिट कर दीजिये।

online-bijli-bill-check-chhattisgarh

स्टेप-5 छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करे

वेरिफिकेशन कोड वेरीफाई होने के बाद उस माह का बिजली बिल खुल जायेगा। इसमें उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, बिल माह एवं उस माह कितना बिजली बिल आया है उसे दिया रहेगा। यहाँ आप पूरी डिटेल चेक कर सकते है। नीचे स्क्रीनशॉट में भी दिखाया गया है –

online-bijli-bill-check-chhattisgarh

इस तरह आप समझ गए होंगे कि ऑनलाइन छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करते है। आप मोर बिजली एप्प के माध्यम से अपना बिजली का बिल बहुत आसानी से चेक कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी जानते है।

मोर बिजली (CSPDCL Mor Bijlee App) के द्वारा छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे ?

स्टेप-1 मोर बिजली एप्प डाउनलोड करे

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में आपको मोर बिजली (CSPDCL Mor Bijlee App) एप्प डाउनलोड करना होगा। ये CSPDCL की आधिकारिक एवं बिलकुल फ्री एप्प है। इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now Google Play

स्टेप-2 त्वरित बिल भुगतान विकल्प को चुनें

मोर बिजली एंड्राइड एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे खोलें। एप्प खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग विकल्प दिखाई देगा। इसमें से आपको त्वरित बिल भुगतान विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

CSPDCL-Mor-Bijlee App-bijli-bill-check

स्टेप-3 उपभोक्ता क्रमांक भरकर सर्च करे

अगले स्टेप में आपको उपभोक्ता क्रमांक यानि BP Number भरकर सर्च करना है। BP नंबर आपके बिजली बिल में उपलब्ध है। इसे कैसे चेक करना है इसकी जानकारी हमने पहले ही ऊपर में बता दिया है।

CSPDCL-Mor-Bijlee App-bijli-bill-check

स्टेप-4 CG बिजली का बिल चेक करे

जैसे ही उपभोक्ता क्रमांक यानि BP Number भरकर सर्च करेंगे, स्क्रीन पर उपभोक्ता का नाम, बिल क्रमांक, बिल माह के साथ कितना बिजली आया है उसका अमाउंट दिखाई देगा। आप नीचे स्क्रीनशॉट में जैसे देख पा रहे है –

CSPDCL-Mor-Bijlee App-bijli-bill-check

इस तरह मोर बिजली (CSPDCL Mor Bijlee App) के माध्यम से अपना बिजली का बिल चेक कैसे करे इसके बारे में आप जान गए है।

सारांश –

छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करने के लिए cspdcl की ऑफिसियल वेबसाइट cspdcl.co.in को ओपन करें। इसके बाद सर्विस लिस्ट में बिजली बिल चेक विकल्प को चुनें। अब अपने बिल का उपभोक्ता क्रमांक यानि BP number भरें। फिर दिए गए सिक्योरिटी कोड को भरकर सबमिट कीजिये। जैसे ही आपका उपभोक्ता नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर cg बिजली बिल खुल जायेगा।

बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

छत्तीसगढ़ बिजली बिल पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें

बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं

बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें

विद्युत बिल कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन

सामान्य प्रश्न (FAQ)

छत्तीसगढ़ बिजली बिल कैसे चेक करें ?

छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले cspdcl की वेबसाइट ओपन करें। अब बिजली बिल सर्विस में चेक बिजली बिल विकल्प को चुनें। अब अपने मीटर नंबर यानि bp नंबर को एंटर करें और सबमिट कर दें। आपका उपभोक्ता नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले CG ?

नाम से बिजली बिल निकालने के लिए आपको नजदीकी बिजली ऑफिस में जाना होगा। वहां सम्बंधित अधिकारी से अपने नाम के द्वारा बिजली बिल निकलवा सकते है। आप बिजली ऑफिस से उपभोक्ता नंबर प्राप्त करके ऑनलाइन घर बैठे बिजली बिल देख सकते है।

BP नंबर नहीं मालूम है, कैसे जाने ?

अगर आपको अपना bp नंबर यानि उपभोक्ता क्रमांक नहीं पता है, तब आप पुराने बिजली बिल में चेक कर सकते है। अगर पुराना बिल नहीं हो तब बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करके जान सकते है। इसके अलावा नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर भी अपना बीपी नंबर प्राप्त कर सकते है।

छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ बताया है। ये दोनों माध्यम बहुत आसान है। अब CSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट एवं मोर बिजली एप्प के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता अपना बिजली बिल घर बैठे चेक कर पायेगा। क्योंकि यहाँ हमने स्टेप by स्टेप इसकी पूरी जानकारी यहाँ दे दिया है।

छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की जानकारी हमारे सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें, जिससे सभी को इस सुविधा का लाभ मिल सकें। बिजली बिल से सम्बंधित हर तरह की जानकारी पाने के लिए गूगल में सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करें (CSPDCL)”

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें