Bijli Bill Check Online 2024 [Simple Way]

Bijli Bill Check Online 2024 : प्रायः हम सभी के घर बिजली मीटर लगा होगा और प्रतिमाह हमें electricity bill भी मिलता होगा। लेकिन हम खुद से भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को बिजली बिल चेक करने की जानकारी नहीं है। जिससे वे अभी तक इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है।

बिजली बिल चेक करने के लिए 2 आसान तरीके है –

  1. वॉलेट एप्प के द्वारा।
  2. ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर।

चलिए हम आपको electricity bill check करने का स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी प्रदान करते है –

Bijli Bill Check Online [Easy Method]

Step-1 Download PhonePe App

बिजली बिल चेक करने का सबसे सरल तरीका है, फोनपे एप्प। चलिए सबसे पहले यहाँ दिए गए लिंक से फोनपे एप्प डाउनलोड कर लीजिये। इसके बाद हम आपको आगे की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बताएँगे।

Step-2 Select Electricity

फोनपे एप्प डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन कीजिये। अगर इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना है, तो अपने मोबाइल नंबर के द्वारा पहले अकाउंट बना लें। अब होमपेज पर आपको Electricity का विकल्प दिखाई देगा। बिजली बिल चेक करने के लिए इसी विकल्प को चुनें।

bijli-bill-check-online

Step-3 Search Your Biller

अब अगले स्टेप में आपको सभी राज्यों का पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों का लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ सर्च बॉक्स में अपने राज्य का नाम सर्च करें। फिर जिस कंपनी से आपके घर बिजली सप्लाई होती है उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।

bijli-bill-check-online

Step-4 Enter Bijli Bill Account Number

अब अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर एंटर करके सर्च करना है। अकाउंट नंबर आपके किसी भी पुराने बिजली बिल में मिल जायेगा। अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करने के बाद Confirm बटन को सेलेक्ट कीजिये।

bijli-bill-check-online

Step-5 Check Bijli Bill

जैसे ही अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर वर्तमान माह का bijli bill show होगा। यहाँ आप check कर सकते है कि आपको कितना बिजली बिल आया है।

bijli-bill-check-online

Step-6 Pay Your Bijli Bill

आप फोनपे के द्वारा अपना बिजली बिल चेक करने के अलावा बस 2 मिनट में अपना bill pay भी कर सकते है। अपना electricity bill pay करने के लिए यहाँ proceed to pay विकल्प को चुनें। फिर कोई भी पेमेंट माध्यम के द्वारा अपना बिल पेमेंट कर सकते है।

bijli-bill-check-online

इस तरह फोनपे एप्प के माध्यम से बस 2 मिनट में अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। इसके अलावा आप power distribution company की वेबसाइट पर भी अपना bijli bill check किया जा सकता है।

State Wise Website Link For Bijli Bill Check

बिजली बिल चेक करने के लिए हम पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट पर भी जा सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम और बिजली बिल चेक करने का लिंक दे रहे है। इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट कीजिये –

Name of StateBijli Bill Check
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहारनॉर्थ बिहार
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)यहाँ क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

How can I see my electricity bill ?

इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करने के लिए आप वॉलेट एप्प जैसे फोनपे का उपयोग कर सकते हो। या आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते हो। इसके लिए बस अपना बिजली बिल का अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करना है।

How do you check electricity bill on phone ?

अपने फोन से इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करने के लिए सबसे पहले फोनपे एप्प इनस्टॉल कर लें। इसके बाद दिए गए विकल्प में से electricity विकल्प को चुनें। फिर अपना बिलर सेलेक्ट कीजिये और अपना बिल अकाउंट नंबर एंटर करके सबमिट कर दीजिये।

How can I pay electricity by phone ?

अपने फोन से इलेक्ट्रिसिटी बिल पे करने के लिए फोनपे काफी अच्छा विकल्प है। फोनपे एप्प इनस्टॉल करके इलेक्ट्रिसिटी विकल्प को चुनें। फिर अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर एंटर करके सबमिट कर दें। फिर बिजली बिल शो होगा। यहाँ सबसे नीचे payment का विकल्प को सेलेक्ट करके इलेक्ट्रिसिटी bill pay कर सकते है।

Bijli Bill Check Online कैसे करें, इसका सिंपल तरीका यहाँ बताया है। अब कोई भी उपभोक्ता बहुत आसानी से अपने बिजली का बिल घर बैठे चेक कर पायेगा। अगर बिल चेक करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Electricity bill से सम्बंधित नई – नई एवं उपयोगी जानकारी हम इस वेबसाइट में पोस्ट करते है। अगर आप बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें