Goa Electricity Bill View : गोवा बिजली बिल चेक कैसे करें

Goa Electricity Bill View : गोवा का बिजली बिल कैसे चेक करें : आप स्मार्टफोन की सहायता से गोवा बिजली बिल को  आसानी से ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल  में paytm wallet  ऐप होना आवश्यक  है। आज हम भारत के एक लघु राज्‍य गोवा के बारे में बात कर रहे हैं। आज की इस आर्टिकल  में हम आपको गोवा में Goa Bijli Bill कैसे चेक करने कैसे करे इसके  बारे में  विस्तारपूर्वक  हिंदी भाषा में जानकारी उपलब्ध करवाए इससे हमे खुशी मिलेगी।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि, गोवा एक बहुत छोटा राज्‍य है। इस राज्‍य को भारत में  पूर्ण राज्‍य का खिताब प्राप्‍त है। देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह गोवा में भी यहां का बिजली विभाग अपने उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिये अनेक सुविधायें ऑनलाइन प्रदान कर रहा है। ऑनलाइन भरना बिल कई लोगो को नही आता है। इसीलिए आज किस आर्टिकल के अंदर हम आपको यही सब बातें सिखाने वाले हैं।

गोवा बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है। लेकिन चेक करने का सही तरीका सही होना बहुत आवश्यक  है। इसलिये आज हम आपको How to Check Goa Electricity Bill? के बारे में जानकारी देंगें। कृप्‍या  पूरे आर्टिकल को ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

goa-electricity-bill-view

अभी तक राज्य के बिजली उपभोक्ताओ के बिल को लेकर  बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।यानी  की बिल की जानकारी समय पर न मिल पाने की वजह से  वह अपना बिल समय और जमा नही कर पाते थे। जिसे नजरंदाज ना करते हुए सरकार के आदेश अनुसार बिजली कंपनियों के लिए ऑनलाइन बिल चेक करने के प्रोसेस को शुरू करने के निर्देश दिए है। ताकि घर बैठे अन्य राज्य की तरह गोवा आम नागरिक भी Goa Bijli Bill की जानकारी प्राप्त कर सके।

गोवा बिजली बिल चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

बिजली विभाग की मदद से बहुत ही सरलता से बिजली बिल के विवरण को ऑनलाइन प्राप्त किया सकता है। जिसके लिए नीचे स्टेप को फॉलो कर सकते है:-

  • गोवा बिजली बिल ऑनलाइन  देखने के  लिए आपको गोवा इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट की official वेबसाइट पर जाना है।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपकी मोबाइल  पर एक नया पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको अपना consumer Account number fill  होगा। और नीचे दिए गए कैप्चर कोड को enter करना है।
  • फिर आपको View Details के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद  आपके सामने गोवा बिजली बिल ओपन हो जाएगा।

गूगल पे एप्प Goa Electricity Bill Check कैसे करें ?

यह भी एक बहुत जानी-मानी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की ऐप है, यह भारत के अंदर बहुत समय से चल रही है, इसके द्वारा भी आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल को भर सकते हैं और यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल गोवा के अंदर की जाती है और इसको इस्तेमाल करने की स्टेप्स इस प्रकार है, जोकि निम्नलिखित है :-

  • यदि अपने ने अभी तक अपने फोन में Google pay App को डाऊनलोड नही किया है तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google pay App को  डाऊनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
  • Google Pay App इनस्टॉल होने के बाद आपको इससे  खोलना  होगा। App ओपन करते ही आपको सबसे पहले अपना फोन  नंबर एंटर करना है और उसके बाद Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर है।
  • अब आपके अपने मोबाइल नंबर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिससे आपको एंटर करना है। उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज आ जायेगा।
  • जिस पर आपको सबसे नीचे एक New payment का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने Bill payment का एक ऑप्शन आ जायेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • फिर आपको एलेक्टरसिटी का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर होगा। एलेक्टरसिटी के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने electric Board की लिस्ट खुल जाएगी
  • इस लिस्ट में आपको गोवा स्टेट में बिजली प्रदाता कंपनी का नाम सेलेक्ट कर लेना है। और बाद में  नीचे दिए गए get start के ऑप्शन पर क्लिक है।
  • इसके बाद आपसे गूगल पे में आपको अपना जिला तथा Consumer Account number एंटर करने को कहा जायेगा आपको अपना जिला और एकाउंट नंबर भरकर proceed option आपके सामने  आयेगा फिर आपको इस  ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी फोन  पर आपके बिजली बिल की present स्थिति ओपन हो जाएगी आप चाहे तो आप इसका भुगतान भी कर सकते हैं।

सारांश -: 

Goa Electricity Bill View यानि गोवा बिजली बिल चेक करने के लिए ऑनलाइन, पेटीएम और गूगल पे का इस्तेमाल करना है। इस आर्टिकल में हम ने गोवा निवासियों की एक बड़ी और आम समस्या बिजली बिल कैसे चेक करे, इसके बारे में  सही और उपयुक्त जानकारी दी। हम आगे भी ऐसी आम समस्याओं पर जिक्र करते रहेंगे। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हैं, तो इसे अपने दोस्तो के साथ साझा कीजिए, जिस से आपके दोस्त भी इस जानकारी का लाभ उठा पाएंगे।

बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

बिजली बिल का रसीद कैसे प्राप्त करें

बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं

बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

बिजली बिल की शिकायत कहां करें और कैसे करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

ऑनलाइन बिजली बिल भरने के क्या फायदे होते हैं?

ऑनलाइन बिल भरने के बहुत से फायदे होते हैं, जैसे कि:- कई बार आपको ऑनलाइन बिल भरते समय डिस्काउंट बेबी जाता है। जिसके कारण आप का बिल कम हो जाता है और यह जब भी आप ऑनलाइन बिल भरते समय क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपकी राशि कुछ हद तक कम हो जाती है और इसके साथ-साथ आप घर बैठे भी इसको भर सकते हैं, यह इसका सबसे बड़ा फायदा है। 

गोवा में सबसे ज्यादा लोग बिजली बिल किस चीज से भुगतान करते हैं?

इसके लिए वह सबसे ज्यादा प्रयोग ऑनलाइन एप्लीकेशंस का करते हैं, जैसे कि:- पेटीएम, गूगल पे क्योंकि वहां की आबादी विकसित है और सभी लोग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं। 

क्या टेक्नोलॉजी में अंतर के साथ साथ बिजली के बिल भरने में भी अंतर आए हैं?

सिर्फ गोवा में ही, नहीं बल्कि हमारे देश के अन्य राज्यों में भी बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन तरीके से किया जाता है। पिछले 10 सालों के अंदर टेक्नोलॉजी का बहुत ज्यादा विकास हुआ है और लोगों में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है। इसीलिए लोग समझ सकते हैं और टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सकते हैं। इसीलिए लगभग बिजली का भुगतान ऑनलाइन तरीकों के द्वारा किया जाता है और अब तो गोवा में कुछ जगह ऑनलाइन मीटर भी आ चुके हैं।

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें