मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ऑनलाइन

मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ऑनलाइन meter number se bijli bill kaise nikale : अगर आपके घर मीटर लगा हुआ है, तब आप बहुत आसानी से घर बैठे बिल निकाल सकते है। सभी बिजली वितरण कंपनियों ने इसकी सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। इससे उपभोक्ता अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा बहुत आसानी से बिजली बिल चेक कर पाएंगे। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे चेक करें ?

अगर आप एक बिजली उपभोक्ता है और आपके घर प्रतिमाह बिजली का बिल आता है, तो मीटर नंबर से बिल निकालने की जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए। क्योंकि कभी – कभी विभाग से बिल नहीं मिलता। ऐसे में आप खुद से बिल निकालकर पता कर सकेंगे, कि आपका कितना बिजली का बिल आया है। ऑनलाइन मीटर नंबर से बिल चेक करना बहुत आसान है। यहाँ हमने जो जानकारी दिया है, उसे आप ध्यान से पढ़िए। उसके बाद आप सीख जायेंगे कि बिजली बिल कैसे निकालते है। तो चलिए शुरू करते है।

मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे चेक करें ?

स्टेप-1 बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट में जाइये

मीटर नंबर से बिल निकालने के लिए हमें सबसे पहले हम जिस कंपनी के उपभोक्ता है, उस बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। जैसे – छत्तीसगढ़ में Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited बिजली सप्लाई करती है। इसलिए cspdcl.co.in वेब पोर्टल में जाना है।

स्टेप-2 Online Bill Payment विकल्प को चुनें

CSPDCL की वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको ढेर सारे विकल्प दिखाई देंगे। हमें बिल निकालना है, इसलिए Bill Payment Services ऑप्शन को चुनें और Online Bill Payment विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

meter-number-bijli-bill-nikale

स्टेप-3 मीटर नंबर भरकर सबमिट करें

अब स्क्रीन पर आपसे मीटर नंबर पूछा जायेगा। अलग – अलग राज्यों में इसे BP number, account number, K number, CA number, Service Number, IVRS Number आदि नाम से जानते है। बिल चेक करने के लिए इस नंबर को भरकर सबमिट करें। मीटर नंबर आपको पुराने बिजली बिल में मिलेगा।

meter-number-bijli-bill-nikale

स्टेप-4 वेरिफिकेशन कोड वेरीफाई करें

अब आपसे वेरिफिकेशन कोड वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दीजिये। अलग – अलग राज्यों में ये विकल्प अलग हो सकता है।

meter-number-bijli-bill-nikale

स्टेप-5 मीटर नंबर से बिल निकाले

जैसे ही आप अपना मीटर का नंबर भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर बिजली का बिल खुल जायेगा। उसमे उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, बिल माह और कुल कितना बिजली का बिल आया है, उसकी पूरी जानकारी दिखाई देगा। यहाँ आप अपना बिल चेक कर सकते हो।

meter-number-bijli-bill-nikale

मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने का राज्यवार लिंक

इस तरह बहुत आसानी से हम मीटर नंबर से बिल निकाल सकते है। ऊपर हमने एक राज्य छत्तीसगढ़ का उदाहरण से आपको बिल निकालने की जानकारी बताया है। ठीक इसी तरह अन्य राज्यों का भी पूरी प्रक्रिया हमने बताया है। नीचे टेबल में अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें –

राज्य का नामबिजली बिल निकाले
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहारनॉर्थ बिहार
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)यहाँ क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सारांश –

मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने के लिए अपने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद Online Bijli Check विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने मीटर का नंबर एंटर करें। फिर कॅप्टचा कोड वेरीफाई करें। इसके बाद सबमिट कीजिये। जैसे ही मीटर नंबर वेरीफाई होगा, बिजली का बिल खुल जायेगा। यहाँ आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मीटर नंबर से बिजली बिल चेक कैसे करें ?

मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट ओपन कीजिये। इसके बाद सर्विस लिस्ट में bijli bill check विकल्प को चुनें। अब अपना मीटर नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। जैसे ही मीटर नंबर वेरीफाई होगा, बिजली बिल की डिटेल्स स्क्रीन में खुल जाएगी।

मीटर का बिल कैसे चेक किया जाता है ?

मीटर का बिल मीटर नंबर से ऑनलाइन चेक किया जाता है। इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट में जाकर मीटर नंबर सबमिट कीजिये। फिर स्क्रीन में आपको बिजली बिल दिखाई देगा। इसके अलावा वॉलेट ऐप जैसे फोनपे या गूगल पे के द्वारा भी अपना बिल चेक कर सकते है।

मीटर नंबर नहीं पता है, कैसे पता करें ?

अगर आपको अपना मीटर नंबर नहीं पता है, तब आप नजदीकी बिजली ऑफिस में जाइये। वहां अपना नाम एवं अन्य डिटेल्स बताकर मीटर नंबर प्राप्त कर सकते है। अगर आपके घर कोई पुराना बिजली बिल होगा, तो उसमें भी मीटर नंबर पता कर सकते है।

मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ऑनलाइन, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ हमने बताया है। अब कोई भी उपभोक्ता बहुत ही आसानी से अपने बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट में जाकर बिल चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

मीटर नंबर से बिजली का बिल चेक करने की जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करना ना भूलें। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित महत्वपूर्ण जनकारी प्रदान करते है। अगर आप एक बिजली उपभोक्ता है और इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

12 thoughts on “मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ऑनलाइन”

  1. मीटर रिडीग ना लेकर भी बिल अतिरिक्त (जादा) आ रहा है राज्य महाराष्ट्र हैं!
    ,

    Reply
  2. Cspdcl me mujhe BP number nahi malum hai BP number kaise nikalu?
    Name ARVIND KUMAR
    F/name _ shree soman Lal
    Village _ chaurel
    Dist _ Balod
    State _ CG
    Purpose _ arriculture

    Reply
  3. मेरा घर पे बगल में एक लाइट जला ते है उसका bhi 300 सौ आया है

    Reply

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें