मीटर के लिए अप्लाई कैसे करें (ऑनलाइन + ऑफलाइन)

मीटर के लिए अप्लाई कैसे करें bijli meter ke liye apply kaise kare : घरेलु, गैर घरेलु या कृषि के लिए विद्युत कनेक्शन लगवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको बिजली मीटर के लिए आवेदन करना होगा। LT या HT मीटर के अप्लाई हम 2 तरीकों से कर सकते है – पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। चलिए यहाँ हम आपको इन दोनों तरीकों से बिजली मीटर के लिए आवेदन करने का तरीका बताते है।

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने मीटर के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को इसकी सही जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। बिजली मीटर के लिए अप्लाई कैसे करना है और इसके लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बता रहे है। आप इस जानकारी को पूरा पढ़ें। जिससे मीटर के लिए आवेदन करने के आपको कोई परेशानी ना आये। तो चलिए शुरू करते है।

bijli-meter-apply

बिजली मीटर के लिए अप्लाई कैसे करें ऑनलाइन ?

  • बिजली मीटर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें।
  • आपके पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल का लिंक आपके पुराने बिजली बिल में मिलेगा।
  • वेबसाइट खुलने के बाद दिए गए मेनू में Online New Connection विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब Applicant Registration विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • फिर कनेक्शन टाइप में HT या LT सेलेक्ट कीजिये।
  • अब आपसे पूछे जाने वाले डिटेल्स को एंटर करके यूजर आईडी बना लें।
  • यूजर आईडी बनने के बाद पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट में लॉगिन कीजिये।
  • लॉगिन होने के बाद उपभोक्ता का नाम और पता से सम्बंधित जानकारी भरें।
  • बिजली मीटर किस लोकेशन में लगवाना है उसकी डिटेल्स एंटर करें।
  • अब अपने दस्तावेज की स्कैन किये हुए कॉपी अपलोड करें।
  • डिटेल्स भरने के बाद और दस्तावेज अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
  • बिजली मीटर के लिए अप्लाई करने के बाद टेम्पररी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा।
  • इस तरह आप बिजली मीटर के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

बिजली मीटर के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • बिजली मीटर के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नई कनेक्शन का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म आपको नजदीकी बिजली ऑफिस या फोटोकॉपी की दुकान में मिल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म का नमूना यहाँ दिए गए लिंक से ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है – लिंक
  • बिजली मीटर के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसे ध्यान से भरें।
  • आवेदन फॉर्म में आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी जरूर लगाएं।
  • अब निर्धारित सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ लगा दें।
  • अब तैयार किये गए आवेदन को बिजली ऑफिस में सम्बंधित कर्मचारी के पास जमा कर दें।
  • आपके आवेदन की जाँच उपरांत निर्धारित कनेक्शन चार्ज लिया जायेगा।
  • प्रोसेस पूरा होने के बाद बिजली मीटर जारी हो जायेगा।

मीटर के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की सूची

बिजली मीटर के लिए अप्लाई करने हेतु निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट जमा कर अनिवार्य है। अलग – अलग कार्य हेतु अलग – अलग दस्तावेज लगते है। नीचे आप पूरी लिस्ट चेक कर सकते है –

1. घरेलु/बीपीएल प्रयोजन हेतु

  1. आवेदन सह अनुबंध पत्र।
  2. किराये के परिसर में कनेक्शन लेने हेतु आवेदन करने पर परिसर स्वामी का अनापत्ति प्रमाण पत्र।
  3. आवेदक का पहचान हेतु फोटोयुक्त परिचय पत्र। जैसे – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस , सर्विस पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, मनरेगा रोजगार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड में से कोई एक।

2. गैर घरेलु प्रयोजन हेतु

  1. आवेदन सह अनुबंध पत्र।
  2. किराये के परिसर में कनेक्शन लेने हेतु आवेदन करने पर परिसर स्वामी का अनापत्ति प्रमाण पत्र।
  3. आवेदक का पहचान हेतु फोटोयुक्त परिचय पत्र। जैसे – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस , सर्विस पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, मनरेगा रोजगार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड में से कोई एक।
  4. आवेदक का स्थायी पता हेतु प्रमाण पत्र।

3. कृषि/कृषि एलाइड प्रयोजन हेतु

  1. आवेदन सह अनुबंध पत्र।
  2. परिसर स्वामित्व हेतु दस्तावेज यथा – नवीनतम खसरा।
  3. आवेदक का पहचान हेतु फोटोयुक्त परिचय पत्र। जैसे – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस , सर्विस पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, मनरेगा रोजगार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड में से कोई एक।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

बिजली मीटर के लिए अप्लाई कैसे करते है ?

बिजली मीटर के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है। अपने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। इसके साथ ही निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर ऑफलाइन अप्लाई भी कर सकते है।

मीटर के लिए अप्लाई करने में कितना पैसा लगता है ?

मीटर के लिए अप्लाई कर रहे है तब आपको विद्युत भार के अनुसार पैसा लगता है। आप अपनी जरुरत के अनुसार विद्युत लोड विद्युत विभाग के बताएँगे। उसी के अनुसार आपका डिमांड काटा जायेगा।

बिजली मीटर अप्लाई करने के बाद कितने दिनों में लगता है ?

मीटर के लिए अप्लाई करने के बाद आपके द्वारा बताये गए लोकेशन को वेरीफाई किया जाता है। इसके बाद निर्धारित चार्ज लेकर आगे की प्रक्रिया बढ़ाया जाता है। जैसे ही वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा होता है, आपको बिजली मीटर जारी कर दिया जाता है।

बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले 3 तरीका

कनेक्शन नंबर से बिल कैसे निकाले

बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं

विद्युत बिल कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन

मीटर के लिए अप्लाई कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के बिजली मीटर के लिए आवेदन कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या बिजली कनेक्शन से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

बिजली मीटर के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली कनेक्शन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये –  bijlibillcheck.com धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Bijli Bill Support

हेलो दोस्तों, हम कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करते है। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कार्य भी शामिल है। इसलिए इस वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करते है। ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें