घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले how to apply for domestic electricity connection in hindi : घर में बिजली का उपयोग करने के लिए घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाया जाता है। ये जरुरत के अनुसार LT या HT connection हो सकता है। ज्यादातर लोग सिंगल फेज ही घर में इस्तेमाल करते है। लेकिन अधिकांश लोग नहीं जानते है कि घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे लिया जाता है, इसके लिए आवेदन कैसे किया जाता है ? इसीलिए हमने यहाँ सरल भाषा में इसकी पूरी जानकारी दे रहे है।
घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए आपको ये जानना जरुरी है कि घरेलु कनेक्शन क्या होते है ? इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है और इसके लिए आवेदन कैसे करते है ? क्योंकि बिना इसके जाने आपको कनेक्शन मिलने में परेशानी आएगी। बिजली वितरण कंपनियों ने घरेलु कनेक्शन देने के लिए निर्धारित मापदंड और प्रक्रिया तय किये है। इसे जानना आपके लिए काफी जरुरी है। तो चलिए बिना टाइम गवांयें शुरू करते है।
घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले ?
घरेलु बिजली कनेक्शन (Domestic Connection) लेना काफी आसान है। क्योंकि ये अधिकांश LT कनेक्शन होते है। इसके कारण ज्यादा डॉक्यूमेंट की मांग नहीं किया जाता है। आपको निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करना होता है। इसके बाद आपके घर मीटर लग जायेगा। घरेलू बिजली कनेक्शन लगवाने की पूरी प्रक्रिया को हमने नीचे एक एक करके बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़ें। चलिए सबसे पहले जानते है कि घरेलू बिजली कनेक्शन क्या है ?
घरेलू बिजली कनेक्शन क्या है ?
घर में सामान्य उपयोग के लिए जैसे – बल्ब, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर (AC), टीवी, फ्रीज़, घरेलु पानी पम्प आदि के उद्देश्य से उपयोग किये जाने वाले बिजली को घरेलु कनेक्शन कहा जाता है। घरेलु कनेक्शन में व्यावसायिक उपयोग की अनुमति नहीं दिया जाता है। इसमें सिंगल फेज की जरुरत ज्यादा पड़ती है। लेकिन जरुरत के अनुसार 3 फेज का कनेक्शन भी लगवाते है।
घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए ज्यादा डॉक्युमेंट की जरुरत नहीं पड़ती है। फिर भी जो चीजें अनिवार्य है उसे आप नीचे लिस्ट में देख सकते है –
- नई बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन फॉर्म लगेगा।
- एग्रीमेंट की कॉपी लगेगा।
- शपथ पत्र लगेगा।
- जिस जगह कनेक्शन लगता है उसका पेपर लगेगा।
- राशन कार्ड।
- आधार कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
घरेलू बिजली कनेक्शन के नियम
घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए कोई कठोर नियम नहीं बनाये गए है। लेकिन आपको इसके दिशा निर्देश के अनुसार ही कनेक्शन मिलता है। इसे आप नीचे पढ़ सकते है –
- नया बिजली कनेक्शन बिना मीटर के नहीं दिया जाएगा।
- बिजली मीटर डिजिटल रहेगा।
- आवेदक मूल निवासी होना चाहिए।
- जहाँ कनेक्शन लगवाना है उसका पेपर होना चाहिए।
- प्रतिमाह बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
- बिजली बिल नहीं पटाने की स्थिति में विभाग कभी भी आपका कनेक्शन काट सकता है।
- घरेलु कनेक्शन का उपयोग व्यावसायिक कार्य हेतु नहीं किया जा सकेगा।
- उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन बिल भुगतान कर सकेंगे।
घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें ?
घरेलु बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन करना बहुत आसान है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा मौजूद है। चलिए सबसे पहले ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में जानते है।
- सबसे पहले घरेलु बिजली कनेक्शन का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। ये ऑनलाइन अपने बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। या आप बिजली ऑफिस या किसी स्टेशनरी से भी प्राप्त कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म मिल जाने के बाद इसे ध्यान से भरें। इसमें आवेदक का नाम और पता ध्यान से लिखें। इसमें बिजली का लोड विवरण भी भरना अनिवार्य है।
- आवेदन फॉर्म के साथ अनिवार्य सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी भी जरूर लगाएं।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे सम्बंधित बिजली ऑफिस में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
- आवेदन जमा करने के बाद उसकी पावती लेना ना भूलें।
- आवेदन की जाँच उपरान्त आपके घर मीटर लगाया जायेगा। इसके साथ ही नई बिजली कनेक्शन भी आपके घर जोड़ा जायेगा।
घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
आप घर बैठे भी घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है। सभी बिजली कंपनियों ने इसकी सुविधा प्रदान किया हुआ है। चलिए इसकी प्रक्रिया को भी समझते है।
- सबसे पहले बिजली वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट में दिए गए Online New Connection ऑप्शन को चुनें।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपसे मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यान से भरें।
- फिर सम्बंधित दस्तावेज को अपलोड करें।
- नई कनेक्शन के लिए लगने वाले चार्ज को ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड में माध्यम से पेमेंट करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर रिसीप्ट मिलेगा। इसे ध्यान से सुरक्षित करके रख लें।
- आपके आवेदन की जाँच उपरांत बिजली विभाग आपके घर मीटर और नई कनेक्शन लगा देगा।
सारांश :
घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन में कितने किलोवॉट का कनेक्शन लेना है, इसे ध्यान से भरें। अब सम्बंधित सभी जरुरी डॉक्यूमेंट और आवेदन फॉर्म को बिजली विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन करने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी स्थान पर आकर जांच करेंगे। फिर निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपको घरेलु बिजली कनेक्शन जारी कर देंगे।
घरेलु बिजली कनेक्शन से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
घरेलू कनेक्शन कैसे होता है ?
घरेलू कनेक्शन बहुत आसानी से हो जाता है। क्योंकि ये एलटी कनेक्शन होते है, जिसमें बहुत कम बिजली की खपत होती है। घरेलू कनेक्शन लगवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कीजिये। साथ में सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करें। फिर आवेदन की जाँच उपरांत घरेलू कनेक्शन मिल जायेगा।
घरेलू बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं ?
घरेलू बिजली कनेक्शन 2 प्रकार के होते है। सिंगल फेज कनेक्शन और थ्री फेज कनेक्शन। जिनके घर में कम बिजली खपत होती है, उनके लिए सिंगल फेज कनेक्शन सही होते है। अगर आपके घर में एसी, फ्रीज जैसे अधिक बिजली खपत करने वाले उपकरण लगे है, तब थ्री फेज लगवाने की जरुरत पड़ सकती है।
घरेलू कनेक्शन कितने किलो वाट का होता है ?
घरेलू कनेक्शन आपके जरुरत के अनुसार एक या दो किलो वाट का होता है। अगर आप एक किलोवॉट का कनेक्शन लगवाते है तब आप 1000 वॉट तक का बिजली उपकरण चला सकते है। अगर आप 2 किलोवॉट का कनेक्शन लेते है, तब 2000 वॉट तक के उपकरण चला पाएंगे। ये आपके जरुरत पर निर्भर करता है।
घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप जानकारी यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से अपने घर में नई कनेक्शन लगवा पायेगा। अगर कनेक्शन लेने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
हमें उम्मीद है कि नई बिजली कनेक्शन लेने की जानकारी आपको पसंद आया होगा। आप चाहे तो इस जानकरी को शेयर कर सकते है। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई नई जानकारी और लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स पर www.bijlibillcheck.com सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। धन्यवाद !